गंदे पर्दों को नया बनाने के लिए लें इन हैक्स की मदद

घर के पर्दे एक समय के बाद बहुत ज्यादा गंदे हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से पर्दों को नया बना सकते हैं। 

 
ways to clean dirty curtains at home
ways to clean dirty curtains at home

घर की साफ-सफाई के लिए हम तरह-तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं लेकिन बावजूद इसके कुछ चीजें गंदी हो जाती हैं। दीवारों पर लगे पर्दे एक समय के बाद बहुत गंदे हो जाते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से गंदे पर्दों को साफ कर सकते हैं। खास बात यह है कि पर्दों की सफाई के लिए आपको किसी भी तरह के महंगे प्रोडक्ट को नहीं खरीदना पड़ेगा।

गर्म करें पानी

how to clean curtains

पर्दों पर जिद्दी दाग नहीं लगे होते हैं। हवा के साथ आने वाली धूल ही एक समय के बाद उन्हे काला बना देती है। ऐसे में अगर आप 1 से 2 घंटे के लिए पर्दे को गर्म पानी में रख देंगे तो इससे खुद ब खुद चमक जाएंगे। सबसे पहले पानी गर्म करें और टब में डालें। अब पानी में 1 चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं। अब पर्दों को पानी में डालें और फिर साफ पानी से धो दें।

ब्रश को ना करें यूज

पर्दों को बनाने के लिए अलग तरह के मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। कोशिश करें कि आप कभी भी पर्दों को ब्रश से ना रगड़ें। ऐसा करने से कपड़ा रफ होगा साथ के साथ छोटे-छोटे धागे निकलने जैसी भी समस्या हो जाएगी। इससे आपका पर्दा साफ होने की बजाए और गंदा और पुराना लगेगा।

जिद्दी दाग हैं तो क्यों करें

clean curtains

कई बार छोटे बच्चे पर्दों पर तेल जैसी चीजों के हाथ लगा देते हैं। ऐसा होने पर आप सिर्फ उस ही हिस्से को साफ करें जिस पर जिद्दी दाग लगे हैं। दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू से घोल तैयार करें। इस घोल को दाग पर लगाएं और हल्के हाथ से रब करें। अब आपके पर्दे पर लगे जिद्दी दाग आसानी साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

रखें इन बातों का ध्यान

  • पर्दों को महीने में 1 बार धोएं। ज्यादा धोने से पर्दे पुराने लगने लग जाते हैं।
  • पर्दों पर लगे किसी भी डिजाइन को अगर आप पहले हटा सकते हैं तो हटा लें। कई बार पर्दों पर अलग से रस्सी आदि से बने डिजाइन लगे होते हैं जो धोने से खराब हो जाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP