प्रॉपर्टी बेचते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है आपका नुकसान

अगर आप प्रॉपर्टी बेचने जा रही हैं, तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आप कई परेशानियों से बच सकती हैं। 

 
precautions should be taken while selling property

अक्सर लोग जब घर शिफ्ट करते हैं तो अपनी पुरानी प्रॉपर्टी बेच देते हैं लेकिन प्रॉपर्टी बेचते समय वह कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं जिससे उन्हें भविष्य में नुकसान झेलना पड़ जाता है। अगर आप अपनी कोई प्रॉपर्टी बेचने वाली हैं तो हम आपको बताएंगे कि किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

1) एजेंट न चुनना

mistakes you should avoid while selling your property in hindi

कई लोग बिना किसी एजेंट को चुने ही प्रॉपर्टी बेच देते हैं ऐसा आपको नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपको प्रॉपर्टी का उचित मूल्य समझ नहीं आता है। प्रॉपर्टी बेचने के लिए अनुभवी और अच्छी छवि वाले ब्रोकर या एजेंट से ही संपर्क करें, भले ही आपको थोड़ा अधिक कमीशन क्यों ना देना पड़े। (घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान)

साथ ही, इस बात की भी जांच करें कि जिस भी ब्रोकर या एजेंट को आप संपर्क करें उसकी जानकारी आपके पास पहले से हो।

इसे भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान

2)प्रॉपर्टी की कीमत का ध्यान न रखना

अक्सर लोग किसी भी समय पर प्रॉपर्टी बेच देते हैं, लेकिन आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। प्रॉपर्टी को आप फेस्टिव सीजन में बेच सकती हैं। इस समय प्रॉपर्टी जल्दी बिकती है और साथ ही आपको प्राइज भी सही मिल जाता है। इसके अलावा आपको प्रॉपर्टी बेचने से पहले दूसरे पक्ष की विश्वसनीयता की जांच करनी चाहिए इससे आपका काम आसान होता है और आप अपनी प्रॉपर्टी सही हाथों में सौंप पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- Tips Before Buying House: घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना झेलना पड़ेगा घाटा

3) बाजार का हाल न जानना

मार्केट में प्रॉपर्टी की कीमत घटती बढ़ती रहती है। ऐसे में जरूरी है कि आप प्रॉपर्टी बेचने से पहले बाजार का हाल जरूर जान लें, ताकि नुकसान से बच सकें और आपको दाम भी सही मिल सके।(क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?)

इसके अलावा बेहतर होगा कि आप प्रॉपर्टी को बेचने से पहले पेंट करायें और फिर डीलर से संपर्क करें। इसके बाद भी डीलर अगर कुछ सलाह दे तो उसे अनदेखा न करें। घर की बेहतर कीमत पाने के लिए जरूरी है कि आप उसे सही रखें।

आप इन टिप्स को अपनाकर ही प्रॉपर्टी बेचें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP