किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को खरीदने से पहले कुछ बिंदुओं का ध्यान में रखना चाहिए। खासतौर पर घर को खरीदने से पहले। घर ना सिर्फ रहने के लिए बल्कि निवेश के लिहाज से भी एक अच्छा विकल्प है। इस विषय के बारे में हमने बात की केएस लीगल एंड एसोसिएट्स में मैनेजिंग पार्टनर सोनम चंदवानी से। आइए जानते हैं उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
आजकल आपको कई तरह के बिल्डर देखने के लिए मिल जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी प्रॉपर्टी खरीदें वो रजिस्टर्ड हो। डेवलपर को अपनी परियोजनाओं को रियल एस्टेट अधिनियम, 2016 के तहत पंजीकृत करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःप्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान
घर खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपकी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेश हो और साथ ही सारे कागज भी उपलब्ध हो। डेवलपर, बाजार प्रतिष्ठा, डेवलपर के पिछले रिकॉर्ड और रेरा पंजीकरण संख्या जैसे बिंदुओं की अच्छी से जांच करे।
कई बार घरों पर केस कर दिए जाते हैं या अन्य कारणों की वजह से प्रोपर्टी पर विवाद होता है। अगर ऐसा भी प्रॉपर्टी के साथ है तो आप उसे खरीदने से बचें।
रिसेल प्राइज के बारे में भी जानें। कई बार हम किसी भी तरह की प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं लेकिन बाद में उससे अच्छा रिटर्न नहीं मिलता है। कोशिश करें कि आप जमीन को खरीदने से पहले उस पर मिलने वाले किराए और रिसेल प्राइज से जुड़ी जानकारी ले लें।
संपत्ति बीमा होने से संपत्ति को आग, प्राकृतिक आपदाओं आदि के कारण होने वाले नुकसान से सुरक्षित किया जाता है। निर्माण की गुणवत्ता की जांच करना। खरीदार को संपत्ति पर संपत्ति कर की विधिवत अनुपालन की जांच करनी चाहिए क्योंकि भुगतान न करने पर संपत्ति पर शुल्क लगेगा। खरीदार को भौतिक रूप से संपत्ति का सर्वेक्षण करना चाहिए और संपत्ति की सीमा और माप की पुष्टि करनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
संपत्ति का स्थान भी महत्वपूर्ण है। बुनियादी ढांचे और यात्रा के समय को निर्धारित करता है। अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर वाली संपत्ति में निवेश पर अच्छा रिटर्न और उच्च किराये की संभावना प्रदान करती हैं। उभरते हुए स्थानों में निवेश लंबी अवधि में अच्छा प्रतिफल सुनिश्चित करता है।
इसे भी पढ़ेंःकिस तरह की प्रॉपर्टी में निवेश करना होता है फायदेमंद? जानें
तो ये थी कुछ बातें जिनको घर खरीदते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप इसके अलावा घर खरीदने से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।