प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन डॉक्युमेंट्स का रखें ध्यान वरना हो सकता है भारी नुकसान

अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने जा रही हैं तो आपको किन डॉक्यूमेंट का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

which documents should i check before buying property hindi

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना होता है ताकि भविष्य किसी भी प्रकार का नुकसान ना झेलना पड़े। आपको बता दें कि प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कई सारे डॉक्युमेंट्स का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर आप प्रॉपर्टी खरीदते वक्त इन डॉक्युमेंट्स का ध्यान नहीं रखती हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको प्रॉपर्टी खरीदते समय किन- किन डॉक्यूमेंट को चेक कर लेना चाहिए।

चेक करें लोन पेपर

what are the documents to be checked before buying property

आपको बता दें कि अगर आप बैंक से लोन लेकर कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रही हैं तो आपको लोन पेपर का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही आप जो भी प्रॉपर्टी खरीदने जा रही हैं तो आपको यह चेक करना चाहिए कि प्रॉपर्टी पर किसी तरह का लोन है या नहीं। अगर प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का लोन है तो आपको उस पेपर की कॉपी भी रखनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की परेशानी का सामना भविष्य में ना करना पड़े।

लेआउट पेपर और रजिस्ट्री पेपर करें चेक

आपको बता दें कि अगर आप प्रॉपर्टी के लेआउट पेपर चेक नहीं करेंगी तो हो सकता है आपको प्रॉपर्टी से संबंधित पूरी जानकारी ना प्राप्त हो इसलिए आपको लेआउट पेपर्स को ध्यान से चेक करना चाहिए। रजिस्ट्री पेपर को भी आपको सही से चेक करना चाहिए क्योंकि इससे आपको प्रॉपर्टी के लीगल होना का भी प्रमाण मिल जाएगा। आप इन पेपर को नजदीकी जिले के सब रजिस्ट्रार ऑफिस में वेरीफाई करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?

कंस्ट्रक्शन क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी है जरूरी

आपको बता दें कि अगर आप कंस्ट्रक्शन क्लियरेंस सर्टिफिकेट और अनापत्ति प्रमाणपत्र को चेक कर लेंगी तो उससे यह वेरिफाई हो जाता है की प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन नहीं है लेकिन अगर आप प्रॉपर्टी खरीदते समय इस डॉक्यूमेंट का ध्यान नहीं रखती हैं तो आपको बाद में परेशानी हो सकती है इसलिए आपको इस डॉक्यूमेंट की जांच अवश्य करनी चाहिए।

जानिए प्रॉपर्टी पर किसका हक है?

आपको प्रॉपर्टी खरीदने से पहले टाइटल और सेल डीड को भी चेक कर लेना चाहिए ताकि आपको यह पता रहे कि जो प्रॉपर्टी आप खरीदने जा रही हैं उस पर मालिकाना हक किसका है और अगर उस जमीन पर कोई संपत्ति बना हुई है तो वह कानूनी रूप से वेरिफाइड है या नहीं है। इसके अलावा आपको ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट को भी चेक करके ही प्रॉपर्टी खरीदनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

इन सभी डॉक्युमेंट्स का आपको प्रॉपर्टी खरीदते वक्त ध्यान रखना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP