herzindagi
dirty earphones wire cleaning tricks

ईयरफोन का वायर साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये गलतियां?

अगर आप भी अपने ईयरफोन के वायर की अच्छी तरह सफाई करना चाहते हैं, तो आप इसे कर तो सकते हैं। पर, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है। 
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 20:14 IST

Earphones: आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास ईयरफोन है और रोजाना लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं। मोबाइल हो या लैपटॉप किसी में भी कनेक्ट करके लोग इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग तो ऑफिस में काम करने के दौरान भी कानों में ईयरफोन लगाकर काम करते हैं। इतना ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी कई लोग इसके रखरखाव और सफाई का सही से ख्याल नहीं रख पाते हैं। कुछ तो ईयरफोन को यूज करके इसे ऐसे ही मोड़कर कहीं भी रख देते हैं, जिसके कारण इसके वायर पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है। 

हालांकि, कुछ लोग इसे साफ तो करते हैं, पर उस दौरान कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे ईयरफोन के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप इस तरह की गलतियां करती हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से आप अपनी आदतों में सुधार ला सकती हैं। यहां हमने कुछ आम गलतियों के बारे में जानकारी दी है, जिसे करने से आपको बचने की जरूरत है। 

पानी में न डालें

dirty earphones wire cleaning tricks in hindi

कई लोग ईयरफोन के वायर को भी आम सामानों की तरह साफ करने के चक्कर में इसे पानी में डाल देते हैं। हालांकि, यह गलत तरीका है। इससे वायर के अंदर पानी घुसकर उसे खराब कर सकता है। वायर को साफ करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करें।

जोर से रगड़ने की गलती

कुछ लोग वायर को साफ करते समय उसे जोर से रगड़ने लगते हैं। जबकि यह तरीका भी गलत है। ऐसा करने से वायर का बाहरी आवरण खराब हो सकता है। वायर को साफ करने के लिए हमेशा हल्के हाथों से ही उसे रगड़ें।

वायर को न मोड़ें

कुछ लोग वायर को साफ करते समय उसे जैसे मन में आए वैसे मोड़ देते हैं। हालांकि आपकी इस गलती के कारण वायर के अंदर के तार टूट सकते हैं। वायर को साफ करते समय या ऐसे भी हमेशा कोशिश करें कि उसे सीधा रखें।

यह विडियो भी देखें

ईयरबड्स को नहीं हटाना

tips to clean earphones wire in hindi

कई लोग वायर को साफ करते समय ईयरबड्स को नहीं हटाते हैं। इसकी वजह से ईयरबड्स के अंदर गंदगी जमा हो सकती है। साथ ही, आपका ईयरफोन भी खराब हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि वायर को साफ करने से पहले ही ईयरबड्स को हटा दें।

इसे भी पढ़ें- इन टिप्स को फॉलो कर अपने आईफोन का लें बैकअप

ईयरफोन का वायर कैसे साफ करना चाहिए?

ईयरफोन का वायर हमेशा एक कपड़े की मदद से ही करनी चाहीए। इसके लिए एक सुखे कपड़े को हल्के साबुन और पानी के घोल में भिगो दें। कपड़े को अच्छी तरह से निचोड़कर इसकी मदद से वायर को धीरे से रगड़ें। इसके बाद वायर को सुखाने के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें- कीमती ईयरबड्स की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Pixabay

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।