herzindagi
how to clean earbuds tips

कीमती ईयरबड्स की सफाई के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स

अगर ईयरबड्स गंदा दिखाई दे रहा है, तो उसकी सफाई के लिए आप इन टिप्स का सहारा ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-15, 13:57 IST

आजकल ईयरबड्स का चलन काफी बढ़ गया है। जिसे देखों वो ईयरबड्स का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में अन्य चीजें जैसे मोबाइल, चार्जर, हेडफ़ोन आदि की तरह ईयरबड्स की भी सफाई बहुत ज़रूरी है। कई बार ईयरबड्स पर मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया के चलते कान में समस्या भी होने लगती है। कई बार समय पर इसे साफ नहीं किया जाता है तो साउंड भी क्लीन नहीं आती है। इसके अलावा इसका कवर भी गंदा हो तो देखने में बेहद ही बेकार नज़र आता है। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसनी से कीमती ईयरबड्स को चमका सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

इन चीजों की पड़ेगी ज़रूरत

know how to clean earbuds inside

ईयरबड्स को अच्छे से साफ करना है तो आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी। जैसे कि-माइक्रोफाइबर कपड़ा, आइसोप्रोपिल अल्कोहल, क्लीनिंग ब्रश या फिर कॉटन बॉल्स। इसके अलावा आपको सिरके और एक फ्रेश कपड़े की भी ज़रूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:इन टिप्स को फॉलो कर अपने आईफोन का लें बैकअप

ऐसे करें साफ

how to clean earbuds tips inside

सबसे पहले आप बॉक्स के अंदर से ईयरबड्स को बाहर निकाल लीजिए। बॉक्स से ईयरबड्स को निकालने के बाद बॉक्स को बंद कर लीजिए और बॉक्स के सभी साइड आइसोप्रोपिल अल्कोहल का छिड़काव कर दीजिए। आप चाहें तो आइसोप्रोपिल अल्कोहल में कॉटन बॉल्स को अच्छे से भिगोकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। (व्हाइट मोबाइल चार्जर को ऐसे करें क्लीन) इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से अच्छे से पोंछ लीजिए। आप देखेंगे कि ईयरबड्स का बॉक्स एकदम चमक उठा है।

ईयरबड्स की सफाई

how to clean earbuds inside

बॉक्स की सफाई करने के बाद समय है ईयरबड्स की सफाई करने की। इसके लिए सबसे पहले ईयरबड्स के ऊपरी हिस्से में मौजूद रबड़ को अच्छे से निकाल लीजिए और उसके ऊपर आइसोप्रोपिल अल्कोहल या फिर हल्के पानी का छिड़काव करके साफ कर लीजिए। इधर कॉटन को आइसोप्रोपिल अल्कोहल में अच्छे से भिगोकर ईयरबड्स को पोंछ लीजिए और कुछ देर धूप में रखने के बाद रबड़ को फिर से लगा लीजिए।

इसे भी पढ़ें:आपकी ये गलतियां मोबाइल फोन के कैमरे को कर सकती हैं खराब

यह विडियो भी देखें

सिरके का करें इस्तेमाल

how to clean earbuds inside

ईयरबड्स की सफाई के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप सिरके में कॉटन को अच्छे से भिगोकर ईयरबड्स पर लगा दीजिए और उसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर लीजिए। इसके अलावा सिरके में क्लीनिंग ब्रश को अच्छे से भिगोकर भी सफाई कर सकती हैं। हालांकि, ये ध्यान रखने वाली बात है कि क्लीनिंग ब्रश सॉफ्ट होना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@thespruce.com,thespruce.com)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।