herzindagi
fraud call

OTP बताया तो खैर नहीं...Bank कभी नहीं पूछता ये 5 बातें, फ्रॉड कॉल्स से बचने के लिए आज ही रट लें

यदि बैंक की तरफ से फोन आए तो बैंक के अधिकारी कभी भी यहां दिए गए क्वेश्चंस को नहीं पूछते हैं। अगर कोई आपसे ऐसे क्वेश्चन पूछता है तो इसका मतलब है कि कॉल फ्रॉड है। जानते हैं, इसके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 18:51 IST

जैसे-जैसे भारत में डिजिटल लेनदेन काफी बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑनलाइन और फोन कॉल के जरिये वित्तीय फ्रॉड भी बढ़ रहे हैं। बता दे कि साइबर ठगी बैंक अधिकारी बनकर या केवाईसी अपडेटर्स का नाम लेकर लोगों को निशाना बनाते हैं और उनकी सारी जानकारी पता करके उनका पैसा हड़प लेते हैं। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि यदि बैंक से कॉल आ रहा है तो इस दौरान किन क्वेश्चंस को कभी नहीं पूछते। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि बैंक से कॉल आता है तो वह किस तरह के क्वेश्चंस नहीं पूछते हैं। पढ़ते हैं आगे...

बैंक कभी नहीं पूछता ऐसे सवाल

  • यदि आपके पास बैंक से कॉल आ रहा है तो वो कभी भी आपसे ओटीपी नहीं पूछेगा। बता दें कि एक ओटीपी के जरिए पूरा खाता खाली हो सकता है। ऐसे में यदि बैंक आपसे ओटीपी की मांग करता है तो इसका मतलब वह फ्रॉड कॉल है।

fake app (2)

  • यदि कोई फेक व्यक्ति है, वह आपसे कहे कि आपका डेबिड कार्ड ब्लॉक होने वाला है तो ऐसे में आपसे एक्टिव करवाने के लिए कार्ड का 16 अंक, पीछे लिखा हुआ सीवीवी नंबर और एक्सपायरी डेट पूछेगा। यह तीनों ही जानकारी ऑनलाइन खरीदारी या लेनदेन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। ऐसे में इन दोनों को आप भूलकर भी किसी के साथ शेयर ना करें वरना आपका खाता खाली हो सकता है। बैंक कभी भी यह तीनों चीज नहीं पूछता है।
  • बैंक अधिकारी बनकर यदि कोई ठग आपको फोन करता है तो और आपसे इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड या यूपीआई पिन , रिसेट करने के बहाने पूछ सकता है। ऐसे में आप भूलकर भी उसे पासवर्ड या पिन न बताएं। बता दें, कोई भी बैंक अधिकारी आपसे पेन या पासवर्ड नहीं पूछ सकता है।

इसे भी पढ़ें - सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट की सही उम्र क्या है? जानें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने की अधिकतम आयु सीमा

  • बता दें कि कभी-कभी केवाईसी या अन्य दस्तावेज को अपडेट करवाने का बहाना बनाकर आपसे प्रमाणित मोबाइल आपका उपयोग करने की सलाह देगा। साथ ही एसएमएस या ईमेल के जरिए लिंक भेज कर उसे पर क्लिक करवाइए, जिससे आपका सारा डाटा उसके पास चला जाएगा।

fake app (3)

  • ऐसे में यदि कोई बैंक अधिकारी आपसे लिंक पर क्लिक करवाने के लिए बोलें तो समझ जाएंगे कि वह फ्रॉड हो सकता है। यदि आपके पास कोई ऐसी कॉल आती है जो आपको फ्रॉड लगती है तो उसे तुरंत काट दें। उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। इसके अलावा आप बैंक के अधिकारी के हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।

इसे भी पढ़ें - अपने बच्चे का YouTube पेज बनाने जा रही हैं? जानें वायरल करने के लिए किन बातों का रखना होगा ख्याल

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।