herzindagi
saheli smart card yojana

इस राज्य की महिलाएं डिजिटल पास से मुफ्त में करेंगी बस का सफर, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?

Saheli Smart Card Yojana: दिवाली के खास मौके पर सरकार महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। ऐसे में जानते हैं, इसके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 21:31 IST

Saheli Smart Card Yojana in Hindi: दिवाली के खास मौके पर दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। खासतौर पर भाई दूज से पहले उन्हें एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है, जो सरकार द्वारा दिया जाएगा। यह तो महिलाओं के लिए है, जो सरकारी बसों में सफर करती हैं। बता दें कि डीटीसी महिलाओं के लिए जल्द एक सहेली स्मार्ट कार्ड लांच करने वाली है। इससे महिलाओं को यात्रा के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है। ऐसे में इस कार्ड के बारे में पता होना जरूरी है और इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि डिजिटल पास के लिए कैसे आवेदन करें। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...

कब लॉन्च होगा सहेली स्मार्ट कार्ड?

इस योजना के तहत हमें गुलाबी टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्ड का नाम होगा सहेली स्मार्ट कार्ड, जिसे डिजिटल कार्ड भी कह सकते हैं। इस कार्ड के लिए बसों में कार्ड रीडिंग मशीन उपलब्ध होगी।

1 (62)

इस कार्ड से जीवनभर के लिए फ्री डिजिटल पास की सुविधा दी जा रही है। यानी दिल्ली की महिलाएं जब चाहें जितनी बार चाहें इस पास का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, यह सुविधा न केवल उन महिलाओं के लिए जो दिल्ली में रहती हैं।

इसे भी पढ़ें - सरकारी नौकरी में रिटायरमेंट की सही उम्र क्या है? जानें विभिन्न पदों पर नौकरी पाने की अधिकतम आयु सीमा

सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

महिलाओं को सबसे पहले डीटीएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप DTC की ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। फिर आवेदन के बाद केवाईसी वेरीफिकेशन करवाना होगा। बता दें कि डीटीसी काउंटर से सीधे कार्ड नहीं मिलेगा। कार्ड एक्टिवेट होने के बाद महिला बस में सिर्फ टैप करके यात्रा कर सकेंगी। ऐसे में महिलाओं के लिए ये एक अहम कदम हो सकता है। 

2 (58)

सहेली स्मार्ट कार्ड दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल है। यह स्मार्ट कार्ड न केवल महिलाओं के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि टिकटिंग प्रणाली को भी आधुनिक और पूरी तरह से पेपरलेस रूप देगा। डिजिटल ट्रांसपोर्ट की ओर बढ़ाया गया यह अहम कदम दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाएगा, जिससे यात्रियों को आधुनिक तकनीक का सीधा लाभ मिलेगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

इसे भी पढ़ें - OTP बताया तो खैर नहीं...Bank कभी नहीं पूछता ये 5 बातें, फ्रॉड कॉल्स से बचने के लिए आज ही रट लें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।