Miracle Mystery: नीम करौली बाबा के वो चमत्कार जो आज भी हैं सबको याद

नीम करोली बाबा के बारे में कौन नहीं जानता। नीम करोली बाबा और उनके चमत्कार आज भी लोगों के जहां में बरकरार हैं। आज हम आपको नीम करोली बाबा के कुछ ऐसी ही चमत्कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।   

Neem karoli baba biography
Neem karoli baba biography

Neem Karoli Baba Ke Chamatkar: नीम करोली बाबा विश्व के प्रसिद्ध और दिव्य संतों में से एक माने जाते हैं।

नीम करोली बाबा हनुमान जी के परम भक्त थे। यही नहीं, उनके उपासक उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं।

ऐसी मान्यता है कि नीम करोली के बाबा के पास कई सिद्धियां थीं जिनसे उन्होंने कई बार बड़े-बड़े चमत्कार किये।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें उन चमत्कारों के बारे में कई रोचक और हैरान कर देने वाली बात बताई।

बाबा के भक्त रिचर्ड अल्पर्ट जो बाद में राम दास बन गए थे उनकी किताब के माध्यम से हम इस बारे में बता रहे हैं।

नदी के पानी को घी में बदला

  • एक बार कैंची धाम में भंडार चल रहा था और घी कम पड़ गया।
  • तब बाबा ने शिप्रा नदी (भारतीय नदियों से जुड़े श्राप) का जल लाने को अपने भक्तों को कहा।
  • बाबा ने ऐसा चमत्कार दिखाया कि नदी का जल घी में बदल गया था।

कुंए का खारा पानी मीठा बनाया

  • एक बार बाबा अपने जन्म स्थल फर्रुखाबाद की यात्रा पर थे।
  • फर्रुखाबाद में एक कुआं हुआ करता था जिसका पानी बहुत खारा था।
  • बाबा ने खारे जल से भरे उस कुएं के पानी को पीने योग्य बनाया दिया था।
Neem karoli baba birth

छूने भर से बत्तियां जल उठीं

  • एक बार बाबा के सभी भक्त उनके कैंची धाम हनुमान दर्शन के लिए पहुंचे।
  • भक्तों ने हनुमान जी की पूजा की लेकिन आरती के लिए माचिस लाना भूल गए।
  • तब बाबा ने चमत्कार करते हुए घी की बत्तियों को हाथ लगाया और वह जल उठीं।
kainchi dham uttarakhand

चमत्कार से रोकी बारिश

  • हनुमानगढ़ी के मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा था और वर्षा हो गई।
  • वर्षा के कारण काम रुक गया और मंदिर (मंदिर जाने के लाभ) के निर्माण में बाधा आने लगी।
  • तब बाबा ने अपने चमत्कार से मंदिर निर्माण पूरे होने तक बारिश रोक दी थी।

भक्त को कराए शिव दर्शन

  • बाबा के एक भक्त थे जो भगवान शिव की बहुत भक्ति किया करते थे।
  • वह रोजाना शिव जी का अखंड जाप करते थे और उनके ध्यान में मग्न रहते थे।
  • इसी भक्ति से प्रसन्न होकर बाबा ने उन्हें अपने सीने पर महादेव का रूप दिखाया था।

तो ये हैं नीम करोली बाबा के वो चमत्कार जो आज भी कर देते हैं सबको हैरान। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: social media

नदी के पानी को घी में बदला

  • एक बार कैंची धाम में भंडार चल रहा था और घी कम पड़ गया।
  • तब बाबा ने शिप्रा नदी (भारतीय नदियों से जुड़े श्राप) का जल लाने को अपने भक्तों को कहा।
  • बाबा ने ऐसा चमत्कार दिखाया कि नदी का जल घी में बदल गया था।

कुंए का खारा पानी मीठा बनाया

  • एक बार बाबा अपने जन्म स्थल फर्रुखाबाद की यात्रा पर थे।
  • फर्रुखाबाद में एक कुआं हुआ करता था जिसका पानी बहुत खारा था।
  • बाबा ने खारे जल से भरे उस कुएं के पानी को पीने योग्य बनाया दिया था।
Neem karoli baba birth

छूने भर से बत्तियां जल उठीं

  • एक बार बाबा के सभी भक्त उनके कैंची धाम हनुमान दर्शन के लिए पहुंचे।
  • भक्तों ने हनुमान जी की पूजा की लेकिन आरती के लिए माचिस लाना भूल गए।
  • तब बाबा ने चमत्कार करते हुए घी की बत्तियों को हाथ लगाया और वह जल उठीं।
kainchi dham uttarakhand

चमत्कार से रोकी बारिश

  • हनुमानगढ़ी के मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा था और वर्षा हो गई।
  • वर्षा के कारण काम रुक गया और मंदिर (मंदिर जाने के लाभ) के निर्माण में बाधा आने लगी।
  • तब बाबा ने अपने चमत्कार से मंदिर निर्माण पूरे होने तक बारिश रोक दी थी।

भक्त को कराए शिव दर्शन

  • बाबा के एक भक्त थे जो भगवान शिव की बहुत भक्ति किया करते थे।
  • वह रोजाना शिव जी का अखंड जाप करते थे और उनके ध्यान में मग्न रहते थे।
  • इसी भक्ति से प्रसन्न होकर बाबा ने उन्हें अपने सीने पर महादेव का रूप दिखाया था।

तो ये हैं नीम करोली बाबा के वो चमत्कार जो आज भी कर देते हैं सबको हैरान। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP