Christmas Wishes & Message 2024: देशभर में 25 दिसम्बर को क्रिसमस को त्योहरा मनाया जाता है साथ ही इस दिन को बड़े दिन के तौर पर भी मनाया जाता है। इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। और इसी वजह से ये दिन ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व के तौर मनाया जाता है। इस दिन दिन सभी लोग अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों को तोहफे देते हैं साथ ही क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं। वहीं अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो आप इन बधाई संदेश के जरिये अपने दोस्तों और खास लोगों को बधाई संदेश दे सकते हैं।
1. लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल के बोलो हो हो हो मेरे यार!
सजे हैं पेड़, चमक रहे हैं सितारे,
सांता आए खुशियों के उपहार सँभाले।
क्रिसमस की ढेरों बधाइयाँ,
खुश रहो आप हर बार।
2. सांता आए खुशियों की बारात लेकर,
झोली में भर दे प्यार का उपहार देकर।
आपके जीवन में हमेशा मुस्कान रहे,
क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं!"
3. बर्फ की तरह ठंडक हो आपके रिश्तों में,
तारों की तरह चमक हो आपके सपनों में।
क्रिसमस की शुभकामनाएं!
4. जगमगाते सितारे और सजी हुई बत्तियां,
क्रिसमस का त्योहार लाए आपके जीवन में खुशियों की फुलझड़ियां।
क्रिसमस की बधाई!"
5. खुशियों की बारिश और प्यार की हो बहार,मस्ती और उमंग का उपहार हो ये क्रिसमस का त्योहार,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!"
6."बज रही हैं घंटियां, सज रहा है पेड़,सांता लाए खुशियां का ढेर
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं!"
7.मुस्कान आपके चेहरे पर खिलती रहे,
हर दिन खुशियों से भरा रहे।
सांता आपके सपनों को पूरा करे,
Merry Christmas!"
8. प्रभु यीशु का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे,
हर दिन आपका शुभ और मंगलमय रहे।
क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. "क्रिसमस का ये पावन त्योहार,
आपकी जिंदगी में लाए खुशियां अपार ।
Merry Christmas!"
10."हर दुआ हो कबूल आपकी,
हर ख्वाहिश हो पूरी आपकी।
Merry Christmas!"
11. "प्रेम, शांति और खुशी का ये त्योहार,
आपको दे खुशियों का उपहार।
Merry Christmas!
12."प्रेम और विश्वास का ये त्यौहार,
आपके जीवन को करे खुशहाल ।
Merry Christmas!"
13. "क्रिसमस का ये पर्व आए,
खुशियों के ढेरों रंग लाए।
आपको और आपके परिवार को
Merry Christmas!"
14. "आशा का प्रकाश आपके जीवन में चमके,
क्रिसमस पर खुशियों के फूल महकें।
Merry Christmas!"
15. "खुशियों की बौछार हो,
हर दिन त्योहार हो।
आपका जीवन प्यार से भरा रहे।
Merry Christmas!"
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।