herzindagi
raksha bandhan message image

Raksha Bandhan Quotes & Wishes 2025: आया राखी का त्योहार, बहन ने अपने भाई की कलाई पर बांधा है प्यार, कुछ ऐसे ही संदेश से दीजिए रक्षाबंधन की बधाई

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye: रक्षाबंधन का यह पावन पर्व इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अपनी बहनों को ये खूबसूरत संदेश भेजकर उन्हें बताएं कि वे आपके लिए कितनी मायने रखती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 12:48 IST

Raksha Bandhan Wishes 2025: राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी गहरा बनाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं जबकि भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करते हैं। अगर आप इस साल अपने भाई या बहन से दूर हैं और राखी नहीं भेज पा रहे हैं तो चिंता न करें। आप उन्हें प्यार भरे और दिल को छू लेने वाले संदेश भेजकर भी इस त्योहार को खास बना सकते हैं और अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं।

रक्षाबंधन कोट्स इन हिंदी (Raksha Bandhan Quotes in Hindi)

1. धागो से बांधा है अपने दिल का अहसास
हमेशा बना रहे मेरा और आपका साथ
हैप्पी रक्षाबंधन 2025

raksh bandhan ki badhai 2025

2. अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है, तो प्यार भी है
बचपन की यादों का पिटारा भी है
इसी वजह से ये रिश्ता नहीं प्यार का बंधन है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

3. रंग बिरंगी राखी बांधी
फिर रोली से लगाया तिलक
बांधी राखी और खिलाई मिठाई
हमेशा खुश रहना मेरे भाई
Happy Raksha Bandhan 2025

रक्षाबंधन विशेज इन हिंदी (Raksha Bandhan Wishes in Hindi)  

4. चंदन का तिलक, खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको यह राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2025

raksha bandhan ki shubhkamnaye 2025

5. खुले आसमान में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहन भाई को राखी बांधने आई है
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई

6. लड़ना, झगड़ना मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार
इसे बढ़ाने के लिए हर साल बहन खुशी के साथ मनाती है
राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2025

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Shayari 2024: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई-बहन को इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से दीजिए बधाई

भाई के लिए राखी की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Quotes for Brother)

7. सारे जमाने में सबसे जुदा होता है भाई-बहन का प्यार
गंगा की तरह निर्मल है यह राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

raksh bandhan ki badhai

8. यह नहीं है रेशम का तार
यह होता है एक बहन का प्यार
इसी प्यार को हमेशा रखना कायम
भैया हमेशा रहना मेरे साथ
Happy Raksha Bandhan 2025

9. सूरज की तरह चमकते रहो, फूलों की तरह महकते रहो
यही दुआ है एक बहन की आज
आप हमेशा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की ढेर सारी शुभकामनाएं

बहन के लिए राखी की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Wishes for Sister)

10. राखी का त्योहार हमेशा होता खास है
जब बहन के हाथ में होता भाई का हाथ है
भाई हमेशा कहता बहन तेरे लिए कुछ खास है
तेरी रक्षा के लिए हमेशा तेरा भाई तेरे साथ है
Happy Raksha Bandhan 2025

raksha bandhan ki shubhkamnaye

11. बहन का प्यार भाई के लिए होता है आशीर्वाद
हमेशा निभाती है मां का किरदार
झगड़ती है, डांटती है करती है प्यार
मेरे लिए मेरी बहन है हमेशा खास और दिल के पास
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

12. राखी कर देती है
सारे गीले शिकवे दूर
इसलिए इतनी ताकतवर होती है बहन के बांधे हुए इस धागे की डोर
Happy Raksha Bandhan 2025

13. राखी का दिन होता है बहुत खास
इस दिन बहन करती है अपने भाई का इंतजार
बांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा
इसी वजह से रिश्ता बनता है खास
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई

इसे भी पढ़ें: Raksha Bandhan Tilak 2024: रक्षाबंधन पर भाई के माथे पर लगाएं इन चीजों का तिलक, चमक सकती है किस्मत

14. राखी का दिन और भाई का चेहरा
मेरी हर मुश्किल पर उसकी हिफाजत का पहरा
तू यूं ही मुझे संभालता रहे हमेशा
बस हमारा रिश्ता हो इतना गहरा
हैप्पी रक्षाबंधन भाई

15. राखी का त्योहार हो
खुशियों की भरमार हो
खट्टी-मीठी तकरार हो
भाई बहन का प्यार हो
रक्षाबंधन की ढेरों बधाई

इस रक्षाबंधन अपने भाई या बहन को भेजे ये प्यार भरे संदेश। इससे आपको राखी का त्योहार खास बन जाएगा। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।