Christmas Day 2024 Unique Gift Ideas: क्रिसमस डे, हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। यह ईसाई धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है और दुनिया भर में लोग इसे अलग-अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। ईसाई मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु मसीह का जन्म 25 दिसंबर को हुआ था। वे ईसाई धर्म के संस्थापक और एक महान धार्मिक गुरु माने जाते हैं। इसलिए, इस दिन को उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो प्रेम, खुशी, और एकता का प्रतीक माना जाता है। कॉलेज-स्कूल से लेकर ऑफिस तक में लोग इसे अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। कई जगहों पर इस दिन को खास बनाने के लिए लोग आपस में सीक्रेट सांता बनकर एक-दूसरे को मजेदार तरीके से तोहफे देते हैं। यह अपने सहकर्मियों को खुश करने का एक जबरदस्त तरीका है। हालांकि, इस दौरान कई बार यह चुनना मुश्किल हो जाता है कि किसको क्या गिफ्ट दिया जाए, कि उन्हें पसंद आए। अगर आप भी इस साल किसी के सीक्रेट सांता हैं और गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट आईडिया लेकर आए हैं, जो आपके कलीग को बेहद पसंद आ सकते हैं।
क्रिसमस डे पर कलीग को दे सकते हैं ये बेहतरीन तोहफे
स्टेशनरी सेट करें गिफ्ट
क्रिसमस डे के मौके पर आप अपने कलीग को एक अच्छा स्टेशनरी सेट गिफ्ट दे सकते हैं। यह हमेशा काम आता है। इस सेट में आपको पेन, पेंसिल, हाइलाइटर, पेपर क्लिप्स आदि मिल जाएंगे। इसकी पैकेजिंग इतनी शानदार होती है कि आपके दोस्त के चेहरे पर इसे देखते ही मुस्कान आ सकती है।
क्रिसमस डे पर दे सकते हैं पर्सनल ऑर्गनाइजर
क्रिसमस डे के मौके पर आप अपने कलीग को एक पर्सनल ऑर्गनाइजर का तोहफा दे सकते हैं। इसमें वे अपनी नोट्स, कार्ड्स और अन्य जरूरी चीजें रख सकते हैं। इस यूनिक गिफ्ट को देख आपके ऑफिस वाले दोस्त बेहद खुश हो सकते हैं।
डेस्कटॉप एक्सेसरीज
अगर आप अपने ऑफिस में भी सीक्रेट सांता का गेम खेल रहे हैं और कलीग को कोई यूनिक तोहफा देने का सोच रहे हैं, तो आप उन्हें एक प्यारा सा डेस्क लैंप, पेपर वेट, या प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनकी डेस्क की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को भेजें ये बेहतरीन मैसेज और बधाई संदेश
कॉफी मग या पानी की बोतल
क्रिसमस डे के मौके पर अगर आप अपने ऑफिस के कलीग को तोहफे देने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप उन्हें एक मजेदार या प्रेरक संदेश वाला कॉफी मग दे सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो उन्हें एक अच्छी क्वालिटी की पानी की बोतल गिफ्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रिसमस पर 100 रुपये के अंदर मिल जाएंगे ये शानदार गिफ्ट, दोस्त हो जाएंगे खुश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों