Nag Panchami 2025 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में सभी त्योहारों को बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। सावन का महीना शुरू है और इस महीने में नाग पंचमी भी मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर हम दूध से नाग देवता का अभिषेक करते हैं और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा भी करते हैं। इस साल नाग पंचमी 29 जुलाई को है।
लगभग हर त्योहार के मौके पर हम अपनों को ढेर सारी शुभकामनाएं भेजते हैं। ऐसे में इन कोट्स और मैसेज के जरिये आप अपनों को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं और संदेश भेज सकते हैं।
नाग पंचमी कोट्स इन हिंदी (Nag Panchami Quotes in Hindi)
1. नाग देवता की कृपा से बनेंगे सारे काम
दूध चढ़ाकर करो प्रभु का सत्कार
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
2. सावन का महीना आया
खुशियों की बौछार है लाया
दुनिया में है बहुत माया
बनी रहे हम पर प्रभु की छाया
Happy Nag Panchami 2025
3. शिव भक्ति में होकर मगन
नाग पंचमी के शुभ अवसर पर
अपनों को भेजें प्यार और खुशियां
हैप्पी नाग पंचमी 2025
नाग पंचमी विशेज इन हिंदी (Nag Panchami Wishes in Hindi)
4. भगवान शिव के गले में सांपों का हार
आप सभी के लिए शुभ रहे नाग पंचमी का त्योहार
हैप्पी नाग पंचमी 2025

5. हो घर में आपके धन की वर्षा
और नाग देवता करें आपकी रक्षा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
6. चढ़ाएं दूध मीठा-मीठा
करें फूलों से नाग देवता की पूजा
बनी रहे खुशियां और
मन में न रहें कोई शंका
आपके लिए शुभ रहे नाग पंचमी का त्योहार
नाग पंचमी मैसेज इन हिंदी (Nag Panchami Message in Hindi)
7. हर-हर महादेव का लेकर नाम
बनी रहे कृपा
समृद्धि रहे आपके साथ
खुशियों से भरा हो नाग पंचमी का त्योहार
हैप्पी नाग पंचमी 2025
8. शिव शंकर के गले में विराजे
मिटे सब दुख, सबके काम बन जाते
नाग देवता को दूध और जल हैं चढ़ाते
Happy Nag Panchami 2025
9. गले में विराजे जिसके नाग
कभी न छूटे जिसका साथ
बनी रहें खुशियां, बुराई का हो अंत
शिव-शंभू रहे आपके संग
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
इसे भी पढ़ें:नागपंचमी के दिन इन स्तोत्र और स्तुति का करें पाठ, नागदेव की होगी कृपा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Nag Panchami ki Hardik Shubhkamnaye)
10. विपरीत बुद्धि का हो अंत
शिव रहे जिसके संग
नाग देवता की कर पूजा
मिटे सब पीड़ा, बना रहे जीवन में आनंद
Nag Panchami ki Shubhkamnaye
11. भोले आएं आपके द्वार,
संग लेकर सारा परिवार,
दूध और जल चढ़ाकर
करें नाग देवता की पूजा
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
12. महादेव का नाम लेकर
नाग देवता पर दूध चढ़ाकर
बनी रहेगी सुख-समृद्धि
हो आपकी साड़ी मनोकामनाएं पूरी
हैप्पी नाग पंचमी 2025
13. शिव की शक्ति मिले आपको
इस पावन अवसर पर
जीवन भर की तरक्की मिले आपको
Happy Nag Panchami 2025।
14. फूल चढ़ें, दूध चढ़ें
नाग देवता की पूजा करें
शिव भक्ति में लीन होकर
काम कोई न दूजा रहें
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
15. भक्ति में शिव तेरी
लगेगी नैया पार हमारी
मन में प्यार लिए
करें जग पूजा सारी
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
16. नाग देवता की कृपा आप पर बनी रहे,
हर विषम परिस्थिति में मिले साहस और सहारा,
आपका जीवन हो रोगमुक्त, शांतिपूर्ण और मंगलमय
नाग पंचमी 2025 की मंगलकामनाएं !
17. श्रद्धा से नाग देव की पूजा करें
भय, संकट और रोगों से मुक्ति पाएं
आपका हर दिन हो शुभ और प्रेरणादायक
नाग पंचमी 2025 की बधाई !
अगर आपको नाग पंचमी के शुभ अवसर पर अपनों को भेजने के लिए ये प्यार भरे संदेश पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों