herzindagi
Friendship Day Message In Hindi  pic

Friendship Day Wishes & Quotes 2025: श्री कृष्ण और सुदामा जैसी मजबूत दोस्‍ती के लिए अपने मित्र को भेजें ये प्‍यार भरे शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Friendship Day Quotes 2025: हर साल की तरह इस बार भी फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने दोस्तों को दिल से शुभकामनाएं देना न भूलें। एक प्यारा सा मैसेज या शुभकामना संदेश आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना सकता है। ऐसे ही बधाई संदेशों को यहां जरूर पढ़ें और अपनों को भेजें। 
Editorial
Updated:- 2025-08-02, 22:28 IST

Friendship Day Message 2025: सच्ची दोस्ती एक अनमोल रत्न है...जिसके बिना ज़िन्दगी है अधूरी...तेरे साथ बिताए हर पल की कीमत...शब्दों में बयां करना नहीं है जरूरी... हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

कहा जाता है कि अगर जिंदगी में एक सच्चा दोस्त हो, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है। माता-पिता के बाद अगर किसी का जीवन में सबसे अहम स्थान होता है, तो वह सच्चे दोस्त का होता है। फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है, और यह दिन दोस्ती के अनमोल रिश्ते को सम्मानित करने का खास मौका होता है। इस दिन लोग अपने करीबी दोस्तों को सोशल मीडिया, मैसेज या कॉल के माध्यम से प्यार भरे और मजेदार संदेश भेजते हैं, ताकि उन्हें यह एहसास दिला सकें कि वे उनकी जिंदगी में कितने महत्वपूर्ण हैं। फ्रेंडशिप डे का उद्देश्य सिर्फ एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना नहीं है, बल्कि उस अटूट बंधन को और भी गहरा करना है जो दोस्तों को आपस में जोड़ता है। यदि आप भी अपने दोस्त को इस खास दिन पर कुछ प्यारा और यादगार भेजना चाहते हैं, तो इस लेख में दिए गए सुंदर फ्रेंडशिप डे संदेशों में से एक चुनें और उन्हें भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाएं।

Friendship Day Status In Hindi

फ्रेंडशिप डे विशेज इन हिंदी (Friendship Day Wishes in Hindi)

1- दोस्ती वो नहीं जो मिट जाए,
दोस्ती वो नहीं जो किताबों में सिमट जाए।
सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो साथ चलती है और दिलों में बस जाए।

2- दोस्ती एक खज़ाना है,
जिसे जितना खर्च करो, उतना बढ़ता जाता है।
यह वो रिश्ता है, जो हर मुश्किल में साथ निभाता है।

3- दोस्ती की डोर को, कभी मत तोड़ना,
दिल से दिल की बात को, कभी मत छोड़ना।
सच्चे दोस्त मिलते हैं किस्मत से,
इस अनमोल रिश्ते को कभी मत छोड़ना।
Happy Friendship Day 2025

new friendship day 2025

4- दोस्ती वो है, जो दर्द में भी हंसी ला दे,
खुशियों को दुगना और गम को आधा कर दे।
ये वो रिश्ता है, जो दिल से दिल को जोड़ दे,
दोस्ती का जादू, हर दिल को रोशन कर दे।

5- दोस्ती का रिश्ता, एक प्यारी सी गाड़ी है,
जिसमें हर मोड़ पर खुशियों की सवारी है।

6- उंगलियों में उलझ गए हैं दिल के वो तार
जिनको सुलझाने बैठती हूं मैं बार-बार
और भी हो जाते हैं टेढ़े-मेढ़े
फिर आ जाती है अपनी दोस्‍ती की याद

7- वो कॉलेज के दिन कितने होते थे सुहावने
क्‍लास बंक कर तेरे संग पिक्‍चर देखने जाना
वो कॉन्‍ट्री करके कैंटीन में खाना
सब यादा आता है मुझे बार-बार
चल चलें उन गलियों में फिर से एक बार।

यह विडियो भी देखें

Friendship Day whats app

फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदी (Friendship Day Quotes in Hindi)

1- सच्ची दोस्ती का सबसे अच्छा तोहफा यह है कि
आप अपने दोस्तों के सामने
खुद को जैसा चाहें वैसा पेश कर सकते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

2- दोस्त वो होते हैं
जो आपकी बातों को बिना कहे समझ लेते हैं
और बिना बताए आपकी मुस्कान का
कारण बन जाते हैं।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

3- दोस्ती का सबसे बड़ा सौदा
यही है कि आप अपने सबसे बुरे
दिन को भी, अपने सबसे अ
च्छे दोस्त के साथ खुशहाल बना सकते हैं।

4- दोस्तों की दोस्ती को कभी कम मत समझो,
ये वही रिश्ता है जो सच्चा और अमर होता है।
Happy Friendship Day 2025

5- मिलने पर छूने का हक तो सबको होता है,
मगर सच्ची दोस्ती में दिल से दिल तक पहुंचना होता है।

Friendship Day whats app messages

फ्रेंडशिप डे मैसेज इन हिंदी (Friendship Day Message in Hindi)

1- सच्ची दोस्ती वो है जो किसी भी
दूरी और समय को पार कर सकती है
और मेरा तुम्‍हारा रिश्‍ता कुछ एसा ही है। 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

2- तेरी दोस्ती की खुशबू से महकता है दिल,
तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है।
तुझसे मिली हैं खुशियों की बारिशें,
तेरे साथ हर लम्हा खास लगता है।

3- सच्ची दोस्ती एक अनमोल रत्न है,
जिसके बिना ज़िन्दगी है अधूरी।
तेरे साथ बिताए हर पल की कीमत,
शब्दों में बयां करना नहीं है जरूरी। 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2025!

Friendship Day Wishes In Hindi

4- तुझसे मिली जो ये दोस्ती,
जैसे चांद की चांदनी रात हो,
हर दिन तेरे साथ की ये मिठास,
मेरे दिल की सौगात हो। 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

Friendship Day Wishes

फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day Shayari 2024)

1- हर दिन और हर पल, तुम्हारे साथ बिताना,
दोस्ती का यह सफर, कभी ना है थमाना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

2- फ्रेंडशिप डे पर भेजूं तुम्हें संदेश प्यारा,
सच्ची दोस्ती का है ये अनमोल इशारा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

3- जब भी घेर लेती है चुप्पी और उदासी की धुंध,
तुम्हारी हंसी से खिल उठती है, जिंदगी की धुन।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

4- सफलताओं की ऊंचाई हो,
खुशियों की बौछार,
तुम्हारी हर ख्वाहिश हो पूरी,
हो जीवन प्यारा सा गले एक हार।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

5- फ्रेंडशिप डे की बधाई हो,
तुम्हें मिले स्नेह और प्यार,
हमारी दोस्ती का रंग हो,
हर दिन जैसे बहार।
Happy Friendship Day 202

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।