herzindagi
image

क्या है ‘उमामी’, जो खाने को बनाता है और भी ज्यादा जायकेदार? आप भी सीख सकती हैं स्वाद बढ़ाने का ये आसान तरीका

उमामी एक खास किस्म का फ्लेवर है, जाे जापानी शब्द ‘उमई’ से निकला है। इसका मतलब स्वादिष्ट होता है। अपने खास फ्लेवर की वजह से ये खानपान का जायका बढ़ा देता है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। सभी को ये टेस्‍ट खूब पसंद आएगा। 
Editorial
Updated:- 2025-11-05, 10:00 IST

हमारे यहां भारतीय रसोइयों में खाने का स्‍वाद बढ़ाने के ल‍िए कई तरह के मसालाें का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। एक स्‍वाद ही है, जो हमें खाने की ओर आकर्षित करता है। अगर एक बार जुबान पर क‍िसी चीज का स्‍वाद चढ़ जाए ताे वो आसानी से उतरता नहीं है। हम बार-बार वही स्‍वाद‍िष्‍ट चीज खाने पर मजबूर हो जाते हैं। हम सभी हमेशा से चार तरह के खाने के बारे में जानते आए हैं- खट्टा, मीठा, नमकीन और कड़वा।

क्या आपको पता है इन चार के अलावा एक और स्वाद है। इसका नाम उमामी है। इसे पांचवां स्‍वाद कहा जाता है। ये देशी-व‍िदेशी खानपान में स्‍वाद का तड़का लगा देता है। आज हम आपको उमामी स्‍वाद के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

उमामी क्या है?

उमामी शब्द जापानी भाषा के शब्द ‘उमई’ से आया है। इसका मतलब स्वादिष्ट होता है। ये स्वाद हमारे खाने में मौजूद ग्लूटामेट नाम के अमीनो एसिड से आता है। ये टमाटर, चीज (Cheese), मशरूम, मीट और सोया सॉस जैसे कई फूड आइटम्‍स में मिलता है। जब खाने को पकाया या फर्मेंट किया जाता है, तो ग्लूटामेट की मात्रा बढ़ जाती है और स्वाद और भी गहरा हो जाता है।

umami (2)

इसे भी पढ़ें: क्या है उमामी फ्लेवर जिससे लगाया जाता है देशी-विदेशी खानपान में स्वाद का तड़का

क्यों जरूरी है ग्लूटामेट?

आपको बता दें क‍ि कच्चे मांस या सब्जियों में उमामी स्वाद हल्का होता है, लेकिन जब इन्हें पकाया जाता है, तो अमीनो एसिड खुलने लगते हैं। इससे एक अलग ही स्‍वाद आता है। यही कारण है कि चीज, सोया सॉस, फर्मेंटेड सॉस या सूप इतने लजीज लगते हैं। मशरूम, टमाटर, हरी मटर, कॉर्न और चीज उमामी के अच्छे सोर्स हैं। हैरानी की बात तो ये है कि मां का दूध भी उमामी से भरपूर होता है।

कैसे काम करता है उमामी?

जब हम किसी खाने में कई उमामी वाले आइटम्‍स मिलाते हैं, जैसे चीज, टमाटर और मीट, तो इससे खाने का स्‍वाद दोगुना हो जाता है। उमामी खाने में बैलेंस लाता है। इससे खाना स्वादिष्ट लगता है। आजकल शेफ उमामी का इस्तेमाल करके नई डिश बना रहे हैं, जो स्वाद में जबरदस्त और पौष्टिक भी होते हैं। उमामी वो स्वाद है जो खाने को सिर्फ अच्छा नहीं, बल्कि यादगार बना देता है।

देशी और विदेशी खानपान में उमामी की भूम‍िका

आपको बता दें क‍ि उमामी स्‍वाद का इस्‍तेमाल कई तरह के ड‍िशेज बनाने में क‍िया जाता है-

  • इंडि‍यन ड‍िशेज: हमारे यहां खाना पकाने में भी उमामी स्‍वाद का इस्तेमाल टमाटर की ग्रेवी, पनीर डिश और मसालेदार करी बनाने के लिए किया जाता है। इससे खाना बेहद स्‍वाद‍िष्‍ट लगता है।
  • जापानी ड‍िशेज: मिसो सूप, रेमेन और सुशी में भी उमामी स्वाद का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।
  • चाइनीज ड‍िशेज: सोया सॉस और फिश सॉस का इस्‍तेमाल चाइनीज खाने में उमामी फ्लेवर बढ़ाने के लिए किया जाता है।

umami (1)

उमामी वाले फूड आइटम्‍स

  • परमेसन या पेकोरीनो चीज
  • सोया सॉस, मिसो
  • फर्मेंटेड पेस्ट
  • धूप में सुखाए या भुने हुए टमाटर
  • मशरूम
  • हैम

इसे भी पढ़ें: पालक, साग या चुकंदर बनाने के बाद उड़ जाता है खाने का रंग, तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

ये तरीका आप भी अपना सकती हैं। इससे खाने का स्‍वाद न‍िखर जाएगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।