मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान के ये 5 दिलचस्‍प रिएक्‍शन शेयर किए

पूर्व जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। आज हम आपके लिए अरहान खान के बारे में मलाइका अरोड़ा की बताई ये 5 दिलचस्‍प बातें लेकर आए है।  

malaika arora son arhaan khan main

पूर्व जोड़ी अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। उन्हें अक्सर मां मलाइका के साथ या चचेरे भाई निरवान खान, सोहेल खान के बेटे सहित अपने दोस्तों के समूह के साथ देखा जाता है। तैमूर की तरह अरहान के कई फैन क्लब सोशल मीडिया पर उन्हें समर्पित हैं जो उनकी लोकप्रियता बताते है। स्टार किड उनकी मॉम मलाइका अरोड़ा, जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍यादा एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर फैंस के लिए अपने फिटनेस के वीडियो और तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। अरहान खान उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स का एक हिस्सा है। मलाइका अपनी और अरहान की सुंदर तस्‍वीरें शेयर करके अपने स्‍पेशल बॉन्‍ड को शेयर करती रहती हैं। बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स की तरह ही अरहान भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए कतार में हैं। हालांकि, यह समय ही बताएगा कि वह बॉलीवुड में शामिल होते हैं या नहीं। इससे पहले, अरबाज खान से उनके बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका बेटा बी-टाउन में अपना करियर बनाना चाहता है। आज हम आपके लिए उनके बेटे अरहान खान के बारे में मलाइका अरोड़ा द्वारा कहीं दिलचस्प बातें लेकर आए हैं। जो उन्‍होंने कई बड़े मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू के दौरान बताई थी।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा खान के लिए पहली प्रायोरिटी है अरहान, बेटे को देना चाहती हैं स्ट्रॉन्ग इंडिविजुअलिटी

अपने स्‍पेशल बॉन्‍ड पर

malaika arora son arhaan khan Inside

अमृताा अरोड़ा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से, यह बात बिल्‍कुल साफ होती है कि वह अरहान खान के साथ एक स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करती है। एक्‍ट्रेस ने एक बार इस बात को बताया है कि 'उसका बेटा एक शांत बच्चा है।'

गर्लफ्रेंड के बारे में

malaika arora son arhaan khan Inside

एक इवेंट के दौरान जब मलाइका से पूछा गया, 'क्या आप अपने बेटे अरहान की गर्लफ्रेंड को धमकाती हैं?' इस पर मलाइका का जवाब था, कि 'मेरे आस-पास के लोग भी मुझसे यही कहते हैं। लेकिन मैं बहुत कूल मॉम हूं। मुझसे लोग कहते हैं कि बेचारी वो लड़कियां। जबकि मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। वो घर आती हैं। मुझसे मिलती हैं। हम सब साथ में मस्ती करते हैं।'

बॉलीवुड डेब्यू पर

malaika arora son arhaan khan Inside

अरहान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसलिए शायद बार-बार मलाइका से अरहान के बॉलीवुड प्लान के बारे में पूछा जाता है। इस बारे में कुछ दिनों पहले जूम टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब मलाइका से पूछा गया है कि क्या बेटे अरहान का फिल्मों के प्रति लगाव है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''उन्हें बस फिल्मों से लगाव है क्योंकि वह फिल्मों के वातावरण में ही बड़े हुए हैं। उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है। वे फिल्मों के कॉन्सेप्ट पसंद करते हैं.'' मलाइका ने यह भी कहा, ''लेकिन वह क्या करना चाहते हैं, ये मैं यह नहीं जानती हूं। मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी जानता है कि सिर्फ इसलिए कि वह अभी तक खुद निश्चित नहीं है। यह कब और कैसे होगा, हम इसके बारे में पता लगाएंगे।''

अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्‍ते पर

View this post on Instagram

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onJun 26, 2019 at 9:42am PDT

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि वो अर्जुन के साथ बहुत खुश हैं। इस रिश्ते से उनके परिवार को भी कोई परेशानी नहीं है। इतना ही नहीं जब उनके बेटे अरहान को इस बारे में पता चल तो उसे भी कोई परेशानी नहीं हुई। मलाइका ने बताया, किसी भी रिश्ते को ईमानदारी से स्वीकार करना चाहिए। अपकी जिंदगी में क्या बदलाव हो रहे हैं ये अपने करीबियों को जरूर बताना चाहिए, उसके बाद उन्हें थोड़ा स्पेस देना चाहिए ताकी वो चीजों को समझ सकें। मैंने भी अर्जुन और अपने बारे में अरहान से बात की। और वो इस रिश्ते के बारे में सुनकर काफी खुश हुआ उसे कोई दिक्कत नहीं थी। मुझे बहुत खुशी है कि हर कोई आज ज्यादा खुश और अधिक ईमानदार जगह पर है।"

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के ये वीडियो और फोटोज देख आपके आगे खुल जाएंगे उनकी निजी जिंदगी के राज

अरबाज खान के साथ उनके तलाक पर

View this post on Instagram

That smile 😍😍 #Arhaankhan #arbaazkhan #malaikaarora #picoftheday

A post shared by Arhaan khan FanClub (@itsarhaankhanfanclub) onOct 13, 2018 at 2:45am PDT

अरहान खान उस समय सिर्फ 14 साल के थे जब उनके माता-पिता का तलाक हुआ था। जब मलाइका से पूछा गया कि उनके बेटे ने अरबाज खान के साथ उनके तलाक पर क्या रिएक्‍शन था, तो उन्होंने कहा कि उनका बच्चा कहीं अधिक स्वीकार्य है और कहीं अधिक खुश है। वह देख सकता है कि हम दोनों अपनी शादी में जो थे उससे कहीं ज्यादा खुश हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP