हर मां चाहती है कि उसका बच्चा पैसे की अहमियत समझे, बड़ा होकर पैसे की कद्र करे और खूब कमाए ताकि अपनी जिंदगी को खुशहाल बना सके। लेकिन इसके बीज आपको बचपन में ही बोने की जरूरत है क्योंकि बचपन में जो बातें बच्चे सीख लेते हैं, वे ताउम्र उनके साथ बनी रहती हैं। अगर आप कच्ची उम्र में बच्चों को हल्के-फुल्के तरीके से पैसों के महत्व के बारे में समझाएं और उन्हें सही तरीके से बचत करने के गुर सिखाएं तो बड़े होने पर वे पैसों के मामले में अच्छे फैसले लेने में कामयाब होंगे। तो आइए जानें कि बच्चों को पैसे का मोल जानना और बचत करना कैसे सिखा सकती हैं-
पॉकेट मनी दें मगर हिसाब से
बच्चों को सीमित मात्रा में पॉकेट मनी देने से आप उनमें फाइनेंशियल अवेयरनेस जगा सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपने ज्यादा पॉकेट मनी दे दिया तो इससे बच्चे को पैसे की फिजूलखर्च की आदत भी लग सकती है। आप बच्चे से पूछ सकती हैं कि उसने अपने पॉकेट मनी का क्या किया। अगर वह उस पॉकेट मनी की भी सेविंग कर घर के किसी सदस्य के लिए गिफ्ट लाना चाहता है या मम्मी-पापा को कुछ देना चाहता है तो उसकी कोशिशों के लिए उसकी तारीफ करें।
जब बच्चे करें फिजूलखर्च की जिद
अक्सर बच्चे पेरेंट्स से तरह-तरह की चीजों की फरमाइश किया करते हैं। आप उन्हें बता सकती हैं कि उन्हीं पैसों की अगर वे बचत करें तो अपने दूसरे ज्यादा महत्वपूर्ण और अच्छे लगने वाले कामों पर खर्च कर सकते हैं मसलन वे अपने लिए म्यूजिकल इंस्टुमेंट्स खरीद सकते हैं, कोई हॉबी क्लास जॉइन कर सकते हैं या फिर कोई चैरिटी प्रोग्राम ऑर्गनाइज कर सकते हैं।
Read more :बच्चों को खेलने के बाद पिलाएं ABC वाला स्पेशल जूस, बच्चे रहेंगे हेल्दी
खोलिए बैंक में खाता
एक समय तक बच्चों को गुल्लक में रखे पैसों से बचत करने की आदत विकसित होती है, लेकिन जब वे थोड़े समझदार हो जाएं तो उनके नाम से बैंक में खाता खुलवा देने से वे ज्यादा अवेयर महसूस करते हैं। मुझे याद है कि बचपन में मेरे अकाउंट में जब थोड़े-थोड़े करके तीन हजार रुपये हो गए थे तो मुझे वह अमाउंट कितना ज्यादा लगता था और उसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती थी। इसी से मुझे प्रेरणा मिलती थी कि कभी-कभी मिल जाने वाले पैसों में मैं हमेशा खाते में जमा करा देना पसंद करती थी। आप भी इसी तरह अपने बच्चे में बचत करने की आदत विकसित कर सकती हैं।
जरूरत के हिसाब से खर्च
बच्चों को सिखाएं कि उन्हें अपने खर्च का हिसाब किस तरह से रखना चाहिएं। ऐसा करने से बच्चों को उनकी बचत के बारे में पता चलेगा। आपको बच्चों को यह भी बताना चाहिए कि आप जो पैसे वह जमा कर रही हैं, आगे चलकर वे पैसे उनके ही कम आएगे। इससे भविष्य में वे किसी भी जरूरी काम के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे।
बच्चों को मेहनती बनाएं
बच्चों को हर चीज के लिए खुश होकर पैसे नहीं दें अन्यथा आपकी मेहनत की गाढ़ी कमाई का उनके लिए मोल ही नहीं रहेगा। आप उन्हें खुद से थोड़ी मेहनत करने दें ताकि वे समझ सकें कि पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत करने की जरूरत होती है। इससे आपके बच्चे खुद-ब-खुद फिजूलखर्ची करने से बाज़ आएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों