Symbols On Home Temple: घर के मंदिर में बनाएं ये 4 चिह्न, शुभता और सफलता आएगी आपके द्वार

घर के मंदिर पर शुभ चिह्न बनाने से उन्नति होती है और घर के सदस्य जीवन में तरक्की भी पाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो चिह्न।  

symbols on mandir

Ghar Ke Mandir Par Banaye Ye Shubh Chinh: घर की सबसे पवित्र जगह होती है पूज का स्थान या पूजा मंदिर जिससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है और मां लक्ष्मी का वास भी स्थापित होता है। वहीं, ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर पर कुछ विशेष शुभ चिह्न बनाने से न सिर्फ घर की उन्नति होती है बल्कि घर के हर एक सदस्य को सफलता प्राप्त होती है और घर में धन का वास हमेशा बना रहता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इन चिह्नों के बारे में।

घर के मंदिर में ॐ बनाने के लाभ (Om Symbol On Home Temple)

Om Symbol On Home Temple

  • घर के पूजा स्थल या मंदिर पर चंदन (चंदन का तिलक लगाने के फायदे) से ॐ बनाना शुभ माना जाता है।
  • ॐ का चिह्न बनाने और इसका जाप करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है।
  • ॐ का चिह्न मंदिर पर बनाने से बुद्धि कुशाग्र यानी कि तीव्र बनती है।
  • ॐ का चिह्न बनाने से घर में शुभ वातावरण संचालित होता है।

घर के मंदिर में श्री बनाने के लाभ (Shri Symbol On Home Temple)

Shri Symbol On Home Temple

  • घर में श्री का चिह्न बनाने से मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है।
  • मां लक्ष्मी को श्री भी कहा जाता है और श्री के साथ विष्णु भी विराजते हैं।
  • घर के मंदिर पर श्री का चिह्न बनाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
  • घर के मंदिर पर श्री का चिह्न बनाने से आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
  • घर के मंदिर पर श्री का चिह्न बनाने से धन-धान्य में कभी भी कमी नहीं होती है।

घर के मंदिर में कलश बनाने के लाभ (Kalash Symbol On Home Temple)

Kalash Symbol On Home Temple

  • घर के मंदिर में अगर कलश का चिह्न बनाया जाए तो इससे सौभग्य खुलता है।
  • घर के मंदिर में बनाया जाने वाला कलश का चिह्न सिन्दूर (सिन्दूर के उपाय) से बना हुआ होना चाहिए।
  • घर के मंदिर में कलश का चिह्न होना सकारात्मकता को बढ़ाता है।
  • घर के मंदिर में कलश का चिह्न होना पति की आयु और अखंड सौभग्य में वृद्धि करता है।

घर के मंदिर में पद्म बनाने के लाभ (Kamal Symbol On Home Temple)

Kamal Symbol On Home Temple

  • केसर या चन्दन से पद्म अर्थात कमल के फूल का चिह्न बनाने से कुबेर देव की कृपा बरसती है।
  • घर के मंदिर में कमल के फूल का चिह्न बनाने से जीवन में खुशहाली बरकरार रहती है।
  • घर के मंदिर में कमल के फूल का चिह्न बनाने से परिवार में सौहार्द और वैवाहिक जीवन में प्रेम वास करता है।

तो ये थे वो चिह्न जिन्हेंघर के मंदिर में लगाने से घर में शुभता और सफलता स्थापित होती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP