Mahila Saksham Yojana Details: केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर साल कोई न कोई स्कीम लेकर आती है। वहीं, कुछ वित्तीय संस्थान भी महिलाओं के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में अपना योगदान देते हैं। इन्हीं में से एक है- इंडियन ओवरसीज बैंक, जिसने हाल ही में महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली योजना का ऐलान किया है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय स्वतंत्रता बेहद जरूरी है और इसी उद्देश्य के साथ आईओबी बैंक ने महिला सक्षम योजना की शुरुआत की है। तो चलिए आगे जानते हैं कि यह योजना क्या है और इसके तहत किन महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
किन महिलाओं को मिलेगा महिला सक्षम योजना का लाभ?
महिला सक्षम योजना के तहत केवल उन महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल सकती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इस योजना का लाभ विशेष रूप से स्वयंसेवक समूह की सदस्यता वाली महिलाओं के आर्थिक बेहतरी के लिए तैयार किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना की शुरुआत केंद्र की दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पहल के तहत की गई है। साथ ही, यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय की 'लखपति दीदी योजना' पर आधारित है। महिला सक्षम योजना वित्तीय आत्मनिर्भरता सुनिश्चित कर सकता है और यह महिला उद्यमियों के लिए अहम योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजनेस वुमन को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है।
इसे भी पढ़ें-बेटी के जन्म से लेकर कॉलेज फीस की टेंशन होगी खत्म, इस योजना से मिलेंगे 1 लाख रुपये
महिला सक्षम योजना के फायदे
यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय की लखपति दीदी योजना पर आधारित है। महिला सक्षम योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा। साथ ही, इस योजना का उद्देश्य आर्थिक उन्नति के साथ-साथ महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये की न्यूनतम आय प्रदान करना भी है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने एक बयान में कहा, ''योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ये महिलाएं वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता के जरिए प्रति परिवार को कम से कम एक लाख रुपये की स्थायी वार्षिक आय अर्जित करें।''
इसे भी पढ़ें-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे अप्लाई करें लेबर कार्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों