महाकुंभ 2025 अपने चरम पर है, इसे एक बड़े धार्मिक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का संयोग बना है, यही वजह है कि देश ही नहीं विदेश से भी लाखों-करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं और त्रिवेणी संगम पर स्नान कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो चाहकर भी महाकुंभ 2025 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ का हिस्सा नहीं बन पा रहे श्रद्धालुओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, अब आप प्रयागराज जाए बिना भी संगम का जल अपने घर मंगा सकते हैं।
महाकुंभ में डिजिटल भारत की झलक तो पहले दिन से ही देखने को मिल रही थी, लेकिन अब संगम का जल घर-घर पहुंचाने की सुविधा ने श्रद्धालुओं को खुश कर दिया है। जी हां, त्रिवेणी संगम का जल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म घर-घर पहुंचा रहा है। आइए, यहां जानते हैं कि कौन-सा प्लेटफॉर्म आपको प्रयागराज संगम का जल घर पहुंचा रहा है और इसे किस तरह ऑर्डर किया जा सकता है।
महाकुंभ संगम का जल इन तरीकों से मंगा सकती हैं घर
भारत के प्रमुख धार्मिक प्लेटफॉर्म्स में से एक श्रीमंदिर की मदद से संगम का जल घर पर आसानी से मंगाया जा सकता है। अगर आप संगम का जल घर मंगाना चाहती हैं, तो श्रीमंदिर के ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Maha kumbh 2025: इस मंदिर में जाए बिना अधूरा है महाकुंभ स्नान, जरूर करें दर्शन
- संगम का जल मंगाने के लिए सबसे पहले Sri Mandir ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या फिर Sri Mandir की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर महाकुंभ 2025 सेक्शन पर क्लिक करें।
- महाकुंभ 2025 पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर त्रिवेणी संगम जल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको जितना जल चाहिए, वह ऑप्शन चुनें। यहां आपको 100ml और 200ml का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे चुनकर +Add पर क्लिक करें।
- एड करने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही अपना एड्रेस यानी पता लिखें और फिर पेमेंट ऑप्शन पर आएं।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद कुछ ही दिनों में संगम का जल आपके घर पहुंच जाएगा। यह प्लेटफॉर्म देशभर में डिलीवरी की सुविधा दे रहा है।
महाकुंभ का प्रसाद भी कर सकती हैं ऑनलाइन ऑर्डर
महाकुंभ 2025 का प्रसाद भी घर बैठे मिल सकता है। इसके लिए आपको बस महाकुंभम प्रसादम की वेबसाइट पर विजिट करना है। महाकुंभम प्रसादम वेबसाइट पर प्रसाद के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है, जिसकी सामग्री के अनुसार कीमत रखी गई है।
इसे भी पढ़ें:1881 से अब तक 144 सालों में कितना बदला महाकुंभ का स्वरूप, AI ने दिखाईं कुछ रोचक तस्वीरें
महाकुंभ महाप्रसाद बॉक्स की कीमत 999 रुपये है, जिसमें गंगाजल, रुद्राक्ष, पेड़ा और अन्य सामग्रियां हैं। इसके अलावा एक दिव्य प्रसाद है जिसकी कीमत 699 रुपये और वहीं एक महाकुंभ प्रसाद है जिसकी कीमत 399 रुपये है। आप अपनी श्रद्धा और जरूरत के अनुसार महाकुंभ 2025 का प्रसाद ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं।
- महाकुंभ का प्रसाद ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले महाकुंभम प्रसादम वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर महाकुंभ की कैटेगरी सिलेक्ट करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, इसमें गंगाजल या प्रसाद के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन क्लिक करने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग की तरह ही अपना डिलीवरी एड्रेस भरें।
आखिरी में ऑनलाइन पेमेंट करें और अपना ऑर्डर कंफर्म करें। लेकिन, महाकुंभ 2025 से संगम का जल और प्रसाद ऑनलाइन ऑर्डर करते समय सावधान रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इन दिनों स्कैमर्स खूब एक्टिव हैं और वह श्रद्धा का फायदा उठाते हुए लोगों के साथ ठगी और धोखाधड़ी कर रहे हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों