herzindagi
lock upp contestants fees

पहलवान बबीता फोगाट से लेकर मुनव्वर फारूकी तक, जानें लॉकअप कंटेस्टेंट्स वसूल रहें कितनी फीस

लॉकअप रियलिटी शो आजकल सुर्खियों में है, ऐसे में वहां रह रहे कैदियों समेत होस्ट कंगना की फीस को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-03-11, 18:43 IST

आप में से कई लोग कंगना के रियलिटी शो लॉकअप को फॉलो कर रहे होंगे। बता दें कि इस समय लोगों के बीच कंगना के शो की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खूब बातें की जा रही हैं। जितने भी कंटेस्टेंट्स ने शो में एंट्री की है, वो सभी एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। अभी तक इस शो को करीब 2 हफ्ते बीत चुके हैं, वहीं लोग कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा से भरे इस शो को एंजॉए करते नजर आ रहे हैं।

शो के लेवल को देखकर यही लगता है कि जेल में रहने वाले इन सेलेब कैदियों ने मोटी फीस वसूली होगी। आज के आर्टिकल में हम आपको लॉकअप शो में नजर आने वाले सेलेब्स की फीस के बारे में बताएंगे। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं सेलेब्स की फीस चार्जेस के बारे में-

कंगना रनौत-

lock upp contestants

एक्ट्रेस कंगना रनौत इस शो में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। यह वजह है कि शो ने और भी ज्यादा बज क्रिएट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना इस शो के लिए करीब 1 करोड़ प्रति एपिशोड की फीस चार्ज कर रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कंगना ने होस्टिंग के लिए 5 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है।

पूनम पांडे-

View this post on Instagram

A post shared by Poonam Pandey (@queenpoonampandey)

पूनम पांडे लॉकअप शो की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज में से एक में से एक हैं। यही कारण है कि शो की शुरुआत से लेकर अभी तक पूनम पांडे चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि पूनम पांडे प्रति सप्ताह के हिसाब से करीब 3.0 लाख रुपये चर्ज करती हैं।

निशा रावल-

View this post on Instagram

A post shared by ɴɪsʜᴀ ʀᴀᴡᴀʟ (@missnisharawal)

More For You

कुछ समय पहले एक्ट्रेस नीशा रावल चंद अपने पति करण मेहरा संग हुए विवाद के कारण चर्चा में आ गई थी। बता दें निशा इस शो के लिए करीब 1.72 लाख रुपये प्रति हफ्ते की फीस वसूल रही हैं।

तहसीन पूनावाला-

पॉलिटिकल एनालिस्ट के रूप में जाने जाने वाले तहसीन पुनावाला बिग बॉस के सीजन 13 में भी बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आए थे। मगर वहां पर तहसीन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। बता दें कि लॉकअप शो में तहसीन प्रति हफ्ते 3.5 लाख की फीस चार्ज कर रहे हैं।

सारा खान-

Lock Upp Contestants and their salary

अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली सारा खाना भी इस शो में धूम मचाती नजर आ रही हैं। इस शो को सारा खान काफी दमदार तरीके से खेलती नजर आ रही हैं। इस शो के लिए सारा करीब 2.5 से 3.0 लाख रुपये लिए हैं। आप में से कई लोगों ने सारा को बिगबॉस सीजन 4 में भी देखा होगा, ऐसे में उनसे खेल में लंबे समय तक टिके रहने की उम्मीद की जा रही है।

अंजली अरोड़ा-

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

बता दें शो में फेमस सोशल मीडिया इन्फलुएंसर अंजली अरोड़ा मोटी फीस लेती नजर आईं हैं। जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट्स 2 लाख से 3 लाख रुपये वसूल रहें हैं, वहीं अंजली शो में प्रति हफ्ते के हिसाब से 3- 4 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं।

मुनव्वर फारूकी -

lock upp contestants and kangana ranaut salary

मशहूर स्टैडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के नाम की चर्चा इस शो में सबसे ज्यादा हुई है। इस शो में मुनव्वर के आने के कोई भी आसार नहीं थे, उनके फैंस भी इस फैसले से बेहद शौक हुए थे। हालांकि मुनव्वर शो में काफी अच्छा खेलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मुनव्वर प्रति हफ्ते के हिसाब से करीब 3 से 3.5 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रहें हैं।

करणवीर बोरा-

एक्टर करणवीर सिंह बोरा खास तौर पर अपने निगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं। करणविर इससे पहले बिगबॉस में भी नजर आ चुके हैं, जहां उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करणवीर प्रति सप्ताह के हिसाब 4 लाख रुपये की फीस रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-ये हैं टीवी सीरियल की सबसे खतरनाक महिला विलेन, निगेटिव किरदार से मचा चुकी हैं धूम

पायल रोहतगी-

about lock upp contestants salary

पायल इस शो की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। शो कि प्रेमियर नाइट पर ही वो कंगना से पंगा लेती नजर आईं, जिसके बाद से कंगना और बहस को ऑडियंस ने भी काफी एंजॉए किया था। बता दें कि पायल प्रति सप्ताह के हिसाब से 3 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।

बबिता फोगाट-

View this post on Instagram

A post shared by Babita Phogat (@babitaphogatofficial)

भारत की फेमस पहलवानबबिता फोगाट भी कंगना के लॉकअप का हिस्सा हैं। बता दें कि बबिता ने मीडिया को दिए एक इंटरविय्यू बबिता ने कहा कि, अगर वो यह शो जीतती हैं, तो जीते हुए पैसों की मदद से वो बच्चों के लिए अकादमी खोलेंगी। इस शो के लिए बबिता 5 लाख रुपये प्रति सप्ताह की फीस चार्ज कर रही हैं।

सिद्धार्थ शर्मा और शिवम शर्मा-

एक्टर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ शर्मा गेम में काफी पावरफल कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रहे हैं। सिवम शर्मा के साथ उनकी लड़ाई काफी चर्चा में आई थी, जिसके बाद खेल में और भी ज्यादा ड्रामा देखने की उम्मीदें नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ इस शो के लिए 3.5 लाख रुपये प्रति हफ्ते के हिसाब से फीस चार्ज कर रहे हैं। वहीं शो में सिवम 3.0 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं।

इसे पढ़ें-बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं ये विवादित टीवी शोज

स्वामी चक्रपाणि महाराज-

स्वामी चक्रपाणि जी पहले ही हफ्ते लॉकअप से बाहर निकल गए। कई कंटेस्टेंट ने माना कि वो एक अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं, जिस वजह से उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। बता दें कि स्वामी चक्रपाणि 2 लाख रुपेय हफ्ते की फीस चार्ज कर रहे थे।

साएशा शिंदे-

View this post on Instagram

A post shared by S A I S H A S H I N D E (@officialsaishashinde)

साएशा शिंदे शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। शो के दौरान उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने सर्जरी के माध्यम से महिला का शरीर चुना है। बता दें कि साएशा शो में 1.5 से 2.0 लाख तक की फीस चार्ज कर रही हैं।

तो ये हैं लॉकअप शो के सभी कंटेस्टेंट्स की फीस, इनमें से आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।