‘विदाई’ टीवी सीरियल फेम एक्ट्रेस सारा खान के बारे में जानें ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

लेस्बियन किस ने लेकर लीक वायरल वीडियो तक, टीवी एक्ट्रेस सारा खान अक्सर विवाद का विषय बनीं रहती हैं।

Pragati Pandey
sara khan lesser known facts

घर-घर में साधना के नाम से जानी जाने वाली सारा खान को भला कौन नहीं जानता है। आपने उन्हें 'विदाई', 'कवच' और 'ससुराल सिमर का' जैसे फेमस टीवी सीरियल्स में देखा होगा। हालांकि सारा को ज्यादातर लोग उनके टीवी सीरियल ‘सपना बाबुल का विदाई’ के दौर से जानते हैं। बता दें कि सारा ने इस सीरियल में साधना नाम की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल में सारा को एक बेहद सीधी-साधी बहु के रूप में देखा गया था।

हालांकि आज सारा की वह छवि ऑडियंस की नजरों में पूरी तरह से बदल चुकी है। आज सारा सबसे विवादित टीवी कलाकारों में से एक मानी जाती हैं, यही वजह है कि इस समय सारा कंगना के रियलिटी शो लॉकअप में नजर आ रही हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस सारा खान से जुड़े कई ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद आप में से बहुत कम लोग जानते होगें। तो देर किस बात की आइए जानते हैं सारा की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स के बारे में-

कौन हैं सारा?

controversies and facts about sara khan

सारा एक टीवी एक्ट्रेस और एक भारतीय मॉडल हैं। बता दें कि सारा का जन्म 6 अगस्त 1949 में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी से की थी, वहां से सफलता पाने के बाद 2007 में सारा ने टीवी इंडस्ट्री की तरफ अपना रुख किया था। सीरियल के बंद होने के बाद सारा लंबे समय के लिए अचानक गायब हो गईं थी, जिसके बाद वो टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 का हिस्सा बनीं।

चर्चा का विषय रही सारा की शादी-

sara khan and ali merchant marriage

बिग बॉस में सारा अली मर्चेंट से मिली और उनकी शादी का चर्चा टीवी इंडस्ट्री में खूब हुआ। हालांकि सारा और अली ने केवल 2 महीने बाद ही एक-दूसरे को तलाक दे दिया। जिसके बाद मीडिया में यह खबरें भी आने लगीं की दोनों की शादी महज एक पब्लिक स्टंट था।

पाकिस्तानी शो का हिस्सा रह चुकी हैं सारा-

sara khan in pakistani tv show

बता दें कि सारा ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी टीवी शोज किए। सारा पाकिस्तान के बे खुदी और लेकिन जैसे फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहीं। शो के दौरान यह खबरें आईं थीं कि सारा को पाकिस्तान में अरेस्ट किया गया था, मगर सारा ने इन सभी बातों को खारिज करते हुए ये कहा था कि फ्लाइट ना मिल पाने की वजह से उन्हें पाकिस्तान में ठहरना पड़ा था।

लिप्स के चलते ट्रोल हो चुकी हैं सारा-

lesser known facts about tv actress sara khan

साल 2019 के दौरान सारा के लिप्स चर्चा के विषय बने थे। सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था सारा ने लिप्स की सर्जरी करवाई हो। हालांकि सारा ने इस बात से इंकार कर दिया था और कहा था कि उन्होंने लिप्स की सर्जरी नहीं करवाई, बल्कि लिप्स फिलिंग कराया हैं।

इसे भी पढ़ें-अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे यह सेलेब्स

सारा का वीडियो हो गया था वायरल-

tv actress sara khan lesser known facts

सारा का एक वीडियो बेहद कॉन्ट्रोवर्सी में रहा था। यह वीडियो उस समय का था जब सारा बाथटब में नहा रहीं थीं, वीडियो को सारा की बहन आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया था। बता दें कि सारा खान ने सोशल मीडिया न्यूड वीडियो वायरल होने के पीछे एक गलती बताई थी। उन्होंने कहा कि मेरी बहन ने यह फोटो क्लिक करते समय थोड़ी पी रखी थी, जिस वजह से उनसे यह पोस्ट शेयर हो गई थी। सारा की यह बाथटब वाली विडियो खूब वायरल हुई थी, वायरल होते ही सारा ने इसे डिलीट कर दिया था।

इन फेमस हस्तियों के साथ जुड़ चुका है सारा का नाम-

interesting facts about actress sara khan

अली के साथ सारा का नाम पारस छाबड़ा और अंकित गेरा जैसे सेलेब्स के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ही रिलेशनशिप्स के बारे में सारा ने कभी कुछ नहीं कहा, वहीं सामने आई तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है कि सारा दोनों के साथ ही लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह चुकीं हैं। पारस और सारा को कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया गया, हालांकि कुछ समय बाद ही सारा और पारस दोनों ही अलह हो गए।

इसे भी पढ़ें-जानें ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जिन्हें शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार

लीगल नोटिस के चक्कर में फंस चुकी हैं सारा-

some lesser known facts about sara khan

बता दें कि सारा के एक दोस्त ने उनके खिलाफ एक लीगल नोटिस जारी किया था। उनके दोस्त का यह इल्जाम था कि सारा ने उसकी इजाजत के बिना ही उन्हें फीचर किया था, साथ ही बिना उनकी परमिशन के ही सारा ने उस एपिसोड को ऑनएयर कर दिया था।

तो ये थे टीवी एक्ट्रेस सारा खान से जुड़े कुछ बेहद इंटरेस्टिंग फैक्ट्स। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- instagram

Disclaimer