herzindagi
upcoming web series and movies in april  in hindi

अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज

अगर आप ओटीटी पर मूवी और वेब सीरीज देखना पसंद करती हैं तो हम आपको बताएंगे कि अप्रैल में कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-31, 11:47 IST

ओटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो बेहद शानदार हैं और दर्शकों को बहुत पसंद भी आई हैं। अगर आप ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों व वेब सीरीज के शौकीन हैं और यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अप्रैल में कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन सी वेब सीरीज और मूवी हैं।

1)शहजादा

यह एक एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन ने बंटू का किरदार निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि बंटू को हमेशा अपने पिता वाल्मीकि से नफरत रहती क्योंकि वह अपने बेटे द्वारा किए गए एक भी काम की सराहना नहीं करते हैं। धीरे-धीरे कहानी में मोड़ आता है और बाद में बंटू को पता चलता है कि वह वाल्मीकि का असली बेटा नहीं है, बल्कि अमीर और प्रसिद्ध जिंदल उसका असली परिवार है। यह फिल्म अगर आप देखना चाहती हैं तो आपको बता दें कि यह फिल्म 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ेंः जानिए उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो कभी रिलीज नहीं हुई

2)टूथ परी - वेन लव बाइट्स

View this post on Instagram

A post shared by Tanya Maniktala (@tanyamaniktala)

अगर आपको थ्रिलर वेब सीरीज देखने का शौक है तो आप इस वेब सीरीज को देख सकती हैं। इस सीरीज में शांतनु माहेश्वरी एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं और तान्या ने उनके अपोजिट किरदार निभाया है।('किसी का भाई किसी जान' समेत अप्रैल में रिलीज हो रही हैं बॉलीवुड की ये फिल्में)यह वेब सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज में स्टोरी बहुत दिलचस्प देखने को मिल सकती हैं।

3) अमिगोस

अगर आपको तेलुगू फिल्में देखना पसंद है तो आप अमिगोस फिल्म देख सकती हैं। यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज हो रही है। (हनुमान ही नहीं बॉलीवुड की इन फिल्मों में देखने को मिलते हैं बेहतरीन Visual Effects)यह फिल्म तेलुगू भाषा में ही रिलीज होगी। इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा राजेंद्र रेड्डी ने है। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें नंदमुरी कल्याण राम तीन रोल प्ले करेंगे। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि फिल्म कितना धमाल मचाती है।

यह विडियो भी देखें

4)सिटाडेल

list of upcoming web series and movies in april

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग वेब सीरीज सिटेडल 28 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में प्रियंका का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इस सीरीज के क्रिएटर रूसो ब्रदर्स हैं, जो एवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वेब सीरीज ओवर बजट भी बताई गई है।

इसे भी पढ़ें: सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों के ये सीन्स थे नकली, VFX की मदद से देखिए कैसे बदल गई पिक्चर

आप अप्रैल में इन सभी मूवीज और वेब सीरिज का मजा ओटीटी पर उठा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।