
साल 2025 के दिसंबर महीने के चौथे यानि आखिरी हफ्ते में कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं, जो आपके वीकेंड को और भी खास और इंटरेस्टिंग बना सकती हैं। यदि आपको कुछ अलग देखने का मन है और आपको थ्रिलर भी पसंद है तो ऐसे में यह हफ्ता आपके लिए होने वाला है। इस लेख के माध्यम से यह जानना तो बनता है कि ओटीटी पर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कौन-कौन सी सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
क्रिसमस डे के खास मौके पर मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है। 25 दिसंबर को फैमिली कॉमेडी फिल्म 'मिडल क्लास' सीधे ZEE5 पर रिलीज हो रही है। अगर आप अपने परिवार के साथ हंसने-हंसाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह फिल्म आपकी पहली पसंद बन सकती है। मिडिल क्लास परिवार की खट्टी-मीठी और मजेदार उलझनों पर आधारित यह कहानी कॉमेडी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन क्रिसमस गिफ्ट साबित होगी।

यदि आपको थ्रिलर सीरीज पसंद है तो रोंकिनी भवन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। यह एक बंगाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में इसे आप zee5 पर देख सकते हैं।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी की ओर रुख किया है। थिएटर्स में फैंस का दिल जीतने के बाद, यह फिल्म 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप थिएटर में यह फिल्म नहीं देख पाए थे, तो अब घर बैठे इसका आनंद उठा सकते हैं। शानदार केमिस्ट्री और बेहतरीन कहानी वाली यह फिल्म इस हफ्ते स्ट्रीम करने के लिए एक परफेक्ट विकल्प है।
इसे भी पढ़ें -किन गलतियों से ठंड में काली पड़ जाती है चांदी? वजह यहां जान लें
साउथ स्टार कीर्ति सुरेश की फिल्म 'रिवाल्वर रीटा' ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में कीर्ति सुरेश एक बेहद दमदार किरदार में नजर आएंगी। अगर आप थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर 'रिवाल्वर रीटा' को अपनी वॉच-लिस्ट में जरूर शामिल करें।

यदि आपका हॉलीवुड मूवी देखने का मन है तो 26 दिसंबर के दिन कवर अप मूवी रिलीज होने वाली है। यह ओटीटी पर बेहद आसानी से देखी जा सकती है। नेटफ्लिक्स वाले सब्सक्राइबर इसका मजा उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें -Netflix पर सस्पेंस का धमाका! ढाई घंटे की मिस्ट्री थ्रिलर 'रात अकेली है' बनी नंबर 1, ट्विस्ट देखकर घूम जाएगा सिर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।