herzindagi
image

OTT Releases This Week(15-21 December): 'एक दीवाने की दीवानियत' से लेकर 'मिसेज देशपांडे' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में ओर वेब सीरीज होंगी रिलीज

ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार रहती है, लेकिन यह हफ्ता कुछ ज्यादा ही खास होने वाला है। इस हफ्ते मिसेज देशपांडे से लेकर एक दीवाने की दीवानियत समेत कई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। चलिए आपको पूरी लिस्ट यहां बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-15, 19:56 IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आजकल एंटरटेंमेंट का एक खास जरिया बन चुके हैं। हर हफ्ते ओटीटी पर नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती हैं और ऑडियंस को एंटरटेमेंट का डोज मिलता है। ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज आती रहती हैं। बात अगर इस हफ्ते की करें तो यह हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली है। माधुरी दीक्षित की मिसेज देशपांड से लेकर हर्षवर्धन-सोनम की एक दीवाने की दीवानियत तक, इस हफ्ते काफी कुछ खास होने वाला है। चलिए इस वीक रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट यहां जान लीजिए।

एक दीवाने की दीवानियत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 16 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस इंटेस रोमांटिक फिल्म ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था और खासकर इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए थे। फिल्म अक्टूबर में थियेटर्स में रिलीज हुई थी और इसे ज्यादातर अच्छे रिव्यूज मिले थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब देखना होगा कि यह फिल्म ओटीटी पर क्या कमाल करती है?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इस हफ्ते ओटीटी पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की वापिसी होने वाली है और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस सीजन की पहली मेहमान बनेंगी। कपिल के शो में हमेशा कॉमेडी और एंटरटेमेंट का जबरदस्त डोज मिलता है और ऐसे में फैंस को इसके हर सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि इसका नया सीजन नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर, रात 8 बजे से स्ट्रीम होगा।

यह भी पढ़ें- Popular Web Series of 2025: साल 2025 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन वेब सीरीज ने खूब पाई पॉपुलैरिटी, देखें लिस्ट

मिसेज देशपांडे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

माधुरी दीक्षित की थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज की झलक बिग बॉस 19 में दिखाई गई थी और फिर इसके ट्रेलर को भी जमकर पसंद किया गया था। यह सीरिज 19 दिसंबर से जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इसमें एक सिंपल हाउस वाइफ माधुरी यानी मिसेज देशपांडे किस तरह एक सीरियल किलर निकलती हैं और कैसे-कैसे ट्विस्ट आते हैं, ये देखने लायक होगा। इसमें माधुरी की एक्टिंग काफी अलग लग रही है और वो अभी तक ऐसे रोल में नजर नहीं आई हैं। 

यह भी पढ़ें- OTT पर श्रीकांत तिवारी का धमाल, चार साल बाद मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 3' हुई रिलीज; फैंस में भारी उत्साह

थामा

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्धीकी की फिल्म 'थामा' भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। थियेटर्स में जबरदस्त सफलता के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। मैडॉक यूनिवर्स की यह सुपरनेचुरल कॉमेडी फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 16 दिसंबर से रिलीज होने वाली है।

 

इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेंमेंट का महातड़का लगने वाला है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।