मच्छरों को घर से रखना है दूर तो गार्डन में लगाएं ये 3 पौधे

गर्मी का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का पनपना भी शुरू हो जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आपके घर से मच्छर दूर रहें, तो हम आपको बताएंगे कि आप गार्डन में कौन-कौन से पौधे लगा सकती हैं। 

 
plants that repel mosquitoes in hindi

मच्छरों से निजात पाना आसान नहीं है। शाम हो या सुबह गर्मी के मौसम में मच्छर आपका घर में बैठना तक मुश्किल कर देते हैं। मच्छर काटने से न सिर्फ गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है बल्कि यह एलर्जी का कारण भी माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए गार्डन में अलग-अलग पौधे लगा सकती हैं।

1)लहसुन का पौधा

plants which repel mosquitoes quickly

अगर आप अपने घर के गार्डन में लहसुन का पौधा लगाती हैं तो मच्छर के पनपने की संभावना कम हो जाएगी। मच्छरों को लहसुन की महक पसंद नहीं होती है इसलिय वह इस पौधे से दूर रहते हैं। आपको बता दें कि लहसुन को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है।(गार्डन के ये 5 फूल कर सकते हैं कई बीमारियों का इलाज) इसे लगाने के लिए आप गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं और पौधा लगाते समय बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको ऐसी मिट्टी चुननी होगी जिसमें नमी हो पर पानी का भराव ना होता हो।

2)यूकलिप्टस

अगर आपका गार्डन बड़ा है तो आप यूकलिप्टस का पौधा लगा सकती हैं। इसकी रोपाई के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा होता है। इस पेड़ में मौजूद ऑयल मच्छरों को दूर भगाने में उपयोग किया जाता है। अगर आप इसे गार्डन में लगाती हैं तो इससे आपके घर के आसपास मच्छर नहीं नजर आएंगे। ध्यान रखें कि यूकलिप्टस का पौधा वहीं पर लगाएं जहां पर दूसरे पौधे मौजूद ना हो क्योंकि यह पौधा तेजी से मिट्टी के पोषक तत्वों को सोख लेता है, जिससे मिट्टी की संरचना सूखी और बंजर होने लगती है। इस पौधे को आप घर के बाहर भी लगा सकती हैं।

3)सिट्रोनेला

सिट्रोनेला का पौधा गर्मियों के समय लगाना बेहतर होता है क्योंकि इस मौसम में सिट्रोनेला की ग्रोथ अच्छी होती है। इस पौधे की पत्तियों से अलग तरह की सुगंध आती है जो मच्छरों को दूर करने में सहायक होती है। इस पौधे को आप रूम फ्रेशनर के रूप में भी कमरे के अंदर रख सकती हैं। इससे निकलने वाली खुशबू आपके घर के वातावरण को खुशनुमा कर देती है।

इसे जरूर पढ़ें- इन 10 ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं और गार्डन को बनाएं हरा-भरा

आप इन पौधे को अपने गार्डन में लगा सकती हैं और मच्छरों को दूर भगा सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP