
अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे वेब सीरीज और मूवी ऐसी होती हैं जिनकी कहानी बहुत दिलचस्प होती है, पर क्या आप जानती हैं कि कुछ वेब सीरीज ऐसी भी हैं जिनका बजट बहुत अधिक रहा है। आज हम आपको उन भारतीय वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाने के लिए बहुत अधिक बजट लगा है।
पहले सीजन की सुपर सक्सेस के बाद मेकर्स ने दूसरे सीजन को 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। सेक्रेड गेम्स सीजन 140 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुआ था। इस वेब सीरीज के डायलॉग भी लोगों को बहुत पसंद आए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी,सैफ अली खानऔर पंकज त्रिपाठी स्टारर यह वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' हिट सीरीज में से एक है। इसे बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट लगा था। नौ एपिसोड के पहले सीजन में बड़े सेट और महंगे कॉस्टयूम का इस्तेमाल किया गया था। इस सीरीज में शोभिता धुलिपाला और जिम सरभ के साथ अर्जुन माथुर, कल्कि केकला, शशांक अरोड़ा ने अलग-अलग किरदार निभाए हैं।
वेब सीरीज मिर्जापुर काफेमस वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज के पहले सीजन को बनाने के लिए 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। वहीं, दूसरे सीजन के लिए 60 करोड़ लग गए थे। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा,अली फजल ने रोल प्ले किया है।दोनों सीजन की सक्सेस के बाद हर किसी को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।
इसे भी पढ़ें: ताजा खबर से लेकर खाकी तक, जरूर देखें हिंदी की ये शानदार वेब सीरीज
पॉपुलर अमेरिकी शो के इस इंडियन रीमेक में अनिल कपूर लीड रोल में थे और यह वेब सीरीज टीवी पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज के रीमेक राइट्स ही 100 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदे गए थे।
इसे भी पढ़ें: जानें किन फिल्मी सितारों ने निभाए हैं लेस्बियन और ट्रांसजेंडर के किरदार
मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' के पहले और दूसरे सीजन को बनाने में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। अमेजन प्राइम वीडियो के इस एक्शन ड्रामा सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था। लोग अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आपको इन वेबसीरीज के बारे में जाकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- youtube
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।