ये तरीके अपनाइए और अपनी लाइफ आसान बनाइए

अगर आप दिनभर घर के कामों में ही उलझी रहने की वजह से परेशान हो जाती हैं तो ये तरीके अपनाकर झटपट अपने काम निपटाइए और मौज से जिंदगी बिताइए।

 
Saudamini Pandey
easy life hacks main freepik

अक्सर महिलाएं इस बात के लिए अफसोस करती हैं कि उनके पास एंजॉय करने के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं होता। घर की साफ-सफाई और व्यवस्था में महिलाओं का काफी वक्त जाया हो जाता है। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं कि हर कमरे को व्यवस्थित करने में आपकी सारी एनर्जी चली जाती है तो खुद को जरा ब्रेक दीजिए। माना कि साफ-सफाई का काम आसान नहीं, लेकिन कुछ लाइफ हैक्स से आपका काम हो सकता है आसान। 

अगर हम किसी काम को आसान तरीके से करना जानते हैं या उसे कम समय में कर सकते हैं तो जाहिर है हम कम समय में अपने ज्यादा काम कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तरीके, जिनके जरिए आसानी से अपना घर व्यवस्थित किया जा सकता है-

मिटा दीजिए मोमबत्तियों के निशान

easy life hacks inside

अक्सर बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेट करने पर या कलरफुल कैंडल्स टेबल पर जलाने पर उसके निशान बाकी रह जाते हैं। मोम के निशान कई बार बहुत ज्यादा पड़ जाते हैं और इन्हें छुड़ाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। इन दागों को आसानी से छुड़ाने के लिए आप एक पेपर गिरी हुई मोम पर रखें। उसके ऊपर गर्म प्रेस चला दें। इससे मोम फिर से पिछली हुई अवस्था में आ जाएगी। फिर से इसी पेपर से आप मोम पोंछ सकती हैं। 

Read more : गैस चूल्‍हे को साफ करने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू टिप्‍स

ड्रॉइंग करिए लैमिनेट

कई बार बच्चों की प्यारी सी ड्रॉइंग या फिर जरूरी कागजात आप लेमिनेट कराकर रखना चाहती हैं, लेकिन समय ना मिल पाने और लेमिनेशन का खर्च ज्यादा होने की वजह से आप इस पर आगे नहीं बढ़तीं। अगर आप इन सामानों को लेमिनेट करके रखना चाहती हैं तो इसका भी आसान तरीका है। डॉक्युमेंट या ड्रॉइंग शीट्स को पारदर्शी प्लास्टिक शीट्स के बीच में रखिए और उसके ऊपर कपड़ा रखकर प्रेस चला दीजिए। प्रेस की हीट से प्लास्टिक और पेपर के बीच की नमी गायब हो जाएगी और घर बैठे आपका सामान लेमिनेट भी हो जाएगा। 

सुई धागे का डिब्बा बनाइए

कई बार सुई धागे का डिब्बा ना होने या फिर जरूरत से ज्यादा सुई-धागे होने पर उनके बिखरने का डर बना रहता है। अगर सुई कहीं गिर जाए तो चुभ भी सकती है। इससे बचाव के लिए एक बड़ी कांच की शीशी लीजिए। उसके ढक्कर में रुई का एक बड़ा गोला लगाइए। इस गोले को फेविकोल या फेविक्विक से चिपका लीजिए। और इसी में अपने धागों की रील भी रख दीजिए। तो लीजिए हो गए ना आपके सुई और धागे सही-सलामत। 

 

कालीन से हटा दीजिए सोफे के पैरों के निशान 

लिविंग रूम में महिलाएं सॉफ्ट लुक देने वाले कलरफुग कार्पेट बिछाना पसंद करती हैं, लेकिन कई बार इन पर सोफा या भारी टेबल रखने की वजह से इन पर निशान पड़ जाते हैं। कमरे में इनकी सेटिंग बदलने पर ये निशान काफी भद्दे नजर आते हैं। कार्पेट को फिर से ओरिजनल शेप में लाने के लिए उस जगह पर गीला कपड़ा रखें। उस कपड़े पर प्रेस चला दें। इससे कार्पेट के रोएं फिर से ओरिजनल शेप में आ जाएंगे। और उसकी चमक भी बढ़ जाएगी। 

पैकेजिंग से सामान रखें सुरक्षित

easy life hacks inside

कई बार सामान को ठीक तरीके से पैकेज नहीं करने की वजह से वह बिखरा पड़ा रहता है और लंबे समय में सामान खराब हो जाता है। चाहें कपड़े हों या फिर खाने-पीने के सामान, उनके इस्तेमाल के हिसाब से उनकी पैकिंग करके रखने से वे सही-सलामत रहते हैं। अब आप सोच रही होंगी कि घर के सामान की पैकिंग उस तरह कैसे करें जैसे कि रेडिमेड सामान की होती है। इसका एक आसान तरीका है। ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक पैक लीजिए, उसमें सामान रखिए। और उसके ऊपर फॉइल पेपर रखकर प्रेस चला दीजिए। गर्माहट से प्लास्टिक की दोनों परतें आपस में चिपक जाएंगी, जिससे आपका सामान लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा। बिस्कुट, नमकीन और ड्राई फ्रूट्स भी आप इस तरीके से पैक करके रख सकती हैं। 

शीशे को चमकाइए

शीशे पर कई बार कपड़ा रगड़ने के बाद भी उस पर निशान बने रह जाते हैं और वह चमकता हुआ नजर नहीं आता। शीशे में सबकुछ एकदम साफ नजर आए, इसके लिए सबसे पहले उसे गीले कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद सूखे पेपर से उस पर गोल गोल घुमाते हुए रगड़ें। आप देखेंगी कि शीशा शाइन करने लगा है। 

Recommended Video

 
Disclaimer