herzindagi
rani mukerji career

Rani Mukerji को कभी मिला था 'घर तोड़ने वाली औरत' का टाइटल, जानें किस्सा

रानी मुखर्जी किसी पहचान की मोहताज नही हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं। आज भी वह कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर रही हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 13:22 IST

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया हैं। बता दें कि रानी मुखर्जी ने आज से नहीं बल्कि सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके खुद का नाम बनाया हैं।

रानी मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं

रानी मुखर्जी ने अपने करियर में लगभग सभी बड़े एक्टर के साथ काम किया हैं। रानी मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी एक्टिंग से किसी भी रोल में जान डाल देती हैं। एक्ट्रेस ने साल 1998 में इंडस्ट्री में कमद रखा था।

कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम

lesser known facts about rani mukerji

रानी मुखर्जी ने अपनी पहली फिल्म आमिर खान के साथ किया था। उनकी पहली फिल्म 'गुलाम' थी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। गुलाम का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इसकी बाद उन्होंने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम किया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने एक्ट्रेस का करियर बदल दिया था।

इसे भी पढ़ेंःरानी मुखर्जी के इन लुक्स को Fashion Disaster कहना होगा ज्यादा बेहतर

कई शादीशुदा एक्टर के साथ जुड़ चुका हैं रानी मुखर्जी का नाम

रानी मुखर्जी ने कई बड़े स्टार के साथ काम किया हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर के साथ जुड़ भी चुका था। खास बात यह थी कि उनका नाम अक्सर शादीशुदा मर्द के साथ ही जुड़ता था। ऐसे में कई बार रानी मुखर्जी पर घर तोड़ने का आरोप लग चुका है।

इसे भी पढ़ेंःइस वजह से रानी करने लगी थीं आदित्य चोपड़ा से प्यार, जानें इनकी लव स्टोरी

'घर तोड़ने वाली औरत' का टाइटल' मिला

यह विडियो भी देखें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2000 में रिलीज हुई 'हद कर दी आपने' फिल्म में रानी मुखर्जी और गोविंदा एक साथ काम किया करते थे। इसके बाद ही दोनों की नजदीकियों के चर्चे होने लगे थे। उस दौरान गोविंदा मैरिड थे, जिसके बाद गोविंदा ने रानी को छोड़ अपना घर बचाना ही बेहतर समझा। ऐसे में एक्ट्रेस को 'घर तोड़ने वाली औरत' का टाइटल भी मिल चुका है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।