herzindagi
rani mukerji melbourne awards

रानी मुखर्जी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में फहराया भारत का तिरंगा

IIFM 2018 में रानी मुखर्जी का जलवा रहा उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-14, 14:04 IST

IIFM 2018 में रानी मुखर्जी का जलवा रहा उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में बीती रात बॉलीवुड के सितारों की रात थी। दरअसल यह मौका था ‘इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न’ (आईएफएफएम) अवॉर्ड्स -2018 का। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारों को अलग-अलग श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए गए। 

rani mukerji melbourne awards

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हर साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का आयोजन किया जाता है और इस साल यह फेस्टिवल 10 से 22 अगस्त के बीच हो रहा है। इस साल मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में भारत की 22 भाषाओं की करीब 60 फिल्में दिखायी जाएंगी। पिछली बार इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के साथ इसमें हिस्सा लिया था। 

rani mukerji melbourne awards

मेलबर्न फेस्टिवल के दौरान हर साल अवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं और इस बार अवॉर्ड सेरेमनी में राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का बोल बाला रहा जिसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म संजू के लिए ही ऐक्टर विकी कौशल को बेस्ट सपॉर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। दीपेश जैन की फिल्म‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी और इसी फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया। बॉलिवुड ऐक्ट्रस  रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म हिचकी के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और ऐक्सिलेंस इन सिनेमा का अवॉर्ड मिला। 

यह विडियो भी देखें

rani mukerji melbourne awards

साथ ही इस मौके पर रानी ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भारतीय तिरंगा फहराया और कहा, “तिरंगा फहराना गर्व की बात है और जब यह मौका विदेश में मिले तो इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी। इस काम के लिए मेरा चुनाव हुआ इसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।“ 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।