
इन दिनों सेलिना जेटली (Celina Jaitly) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने अपने पति पर डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस दर्ज कराया है। साथ ही तलाक के साथ 50 करोड़ रुपए हर्जाने की मांग की है। वहीं एक्ट्रेस ने रोंगटे खड़े कर देने वाले कई खुलासे भी किए हैं। ऐसे में हर कोई एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली की जिंदगी से जुड़ी बातों को जानने की कोशिश कर रहा है।
हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सेलिना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कैसे की थी। साथ ही ये भी बताएंगे कि वो किन कलाकारों संग काम कर चुकी हैं। आइए जानते हैं-
-1764140925399.jpg)
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सेलिना जेटली के पापा आर्मी अफसर थे। उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने का सोचा। उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत ऐसी थी कि बिना ऑडिशन के ही उन्हें डेब्यू फिल्म मिल गई थी। उनकी डेब्यू फिल्म साल 2003 में आई फिल्म जानशीन थी। इसमें सेलिना फरदीन खान के साथ नजर आईं थीं।
इसे भी पढ़ें: Domestic Violence के बाद महिलाओं के डैमेज हुए आत्मविश्वास को कैसे करें री-बिल्ड? साइकाइट्रिस्ट ने बताए हीलिंग के तरीके
दरअसल, फेमिना मिस इंडिया जीतने के बाद पॉपुलरैटी ने ही उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया था। अब आप सोच रही होंगी कि एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब कब जीता था? हम आपको बता दें कि 2001 में उन्होंने ये जीत हासिल की थी। इसी साल 2001 में सेलिना में मिस यूनीवर्स में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो चौथी रनर-अप रहीं थीं। उन्होंने 9 साल तक फिल्मों में काम किया। इसके बाद इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया।
सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान के साथ उन्होंने फिल्म नो एंट्री (No Entry) में काम किया। इसके अलावा फिल्म थैंक यू (Thank You) में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, इरफान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की। वहीं संजय दत्त, जॉन अब्राहम, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े जैसे कई कलाकरों संग वो काम कर चुकी हैं।
-1764140938534.jpg)
सेलिना का फिल्मी करियर बहुत लंबा नहीं रहा है। एक्ट्रेस ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के बिजनसमैन पीटर हाग (Peter Haag) के साथ शादी कर ली थी। उन्होंने अरेंज मैरीज किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने एक साउथ की भी फिल्म की थी। अब सेलिना तीन बच्चों की मां हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।