K- Obsessed: कोरिया के शाहरुख खान ली मिन हो की फैन हैं, तो देखें ये ड्रामाज

अगर आप के-ड्रामा में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको इतना तो पता ही होगा कि वहां के बेहतरीन एक्टर्स में किन्हें गिना जाता है। ली मिन हो, कोरिया के शाहरुख खान कहलाते हैं। चलिए आपको बताएंगे कि आप उनके कौन-से शोज को एन्जॉय कर सकते हैं। 

 
lee min ho starring k dramas you should watch
lee min ho starring k dramas you should watch

के-ड्रामा शोज की बात करें, तो किसी भी फैन की जुबान अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में बात करते नहीं थकेगी। भारत में के-पॉप और ड्रामा का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अगर आप समझते हैं कि लोग सिर्फ बीटीएस के दीवाने हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कोरियन टेलिविजन सीरीज की बात कीजिए और तब देखिए लोग आपको अच्छे ड्रामाज की लिस्ट बता देंगे।

इसी तरह कोरियन स्टार्स की दीवनगी की भी कमी नहीं है। कोरियन ड्रामा के कैरेक्टर्स को इस तरह से बिल्ड किया जाता है कि वे हमारे दिलों में घर कर जाते हैं। गोंग यू, ली डोंक वूक, पार्क सियो जून, पार्क ह्यूंगसिक, चोई वू शिक जैसे कितने एक्टर्स भारतीय फीमेल ऑडियंस के क्रश हैं। इन्हीं में एक नाम एक्टर ली मिन हो का, जिन्होंने कम समय में अपनी मौजूदगी से करोड़ों लड़कियों के दिल के तारों को बजाया है। इन्हें कोरिया का शाहरुख खान कहा जाता है और इनकी फैन फॉलोइंग के चर्चे दुनिया भर में हैं।

अगर आप इनकी फैन हैं या अगर आप ली मिन हो स्टारर ड्रामा देखना चाहती हैं, तो आपको हमारी इस लिस्ट के कुछ शोज को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

1. बॉयज ओवर फ्लावर(Boys Over Flowers)

boys over flower k drama

ली मिन हो ने इस शो के जरिए पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो की कहानी एक हाई स्कूल लव ट्राएंगल स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। एक स्कूल में 4 अमीर घर के बच्चे हैं, जो स्कूल के बच्चों के बीच F4 नाम से फेमस हैं। इस ग्रुप के लीडर बने हैं ली और उनका नाम शो में गू जु-प्यो है, जिन्हें स्कूल में एक गरीब लड़की से प्यार हो जाता है।

गू जुन-प्यो की फैमिली दोनों के रिश्ते के खिलाफ होती है और दोनों को अलग करने के लिए नए-नए प्लॉट्स बनाती है। कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ रहते हैं। इस शो के बाद ली मिन हो की पॉपुलैरिटी ने नए रिकॉर्ड्स कायम कर दिए थे।

2. एयर्स (Heirs)

एक अमीर घर के लड़के को एक हाउसकीपर की बेटी से प्यार हो जाता है। दोनों की मुलाकात यूएस में एक इवेंट के जरिए होती है और किम तान (ली मिन हो) अपनी इंगेजमेंट तोड़ देते हैं। दोनों के प्यार की राह मगर मुश्किल होती है और इसकी वजह होता किम तान का दुश्मन चोई यंग-दू (किम जी-वन)। कहानी एक नया मोड़ लेती है और देखना दिलचस्प होता है कि किम तान और गो युन-सांग (पार्क शिन-ये) की कहानी किस ओर जाएगी।

3. द लेजेंड ऑफ ब्लू सी (The Legend of the Blue Sea)

the legend of blue sea k drama

यह ड्रामा एक शॉर्ट स्टोरी कलेक्शन से प्रेरित है। कहानी है एक ऐसी मर्मेड और उसके ह्यूमन लवर की जो जोसियन राजवंश में साथ थे। दोनों को फुल मून पर एक होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। कट टू कहानी मॉर्डन डे सोल में पहुंचती है। यहां किम मून (एक्टर ली मिन हो) जून जे नामक एक चोर के रूप में दूसरा जन्म लेता है और शिम छेऑन्ग (जुन जी-ह्यून) से मिलता है। शिम के कीमती ब्रेसलेट को चुराने के बारे में सोचकर वह उसके साथ समय बिताता है। मगर वो ब्रेसलेट चुरा पाता है कि नहीं यह आपको शो देखकर पता लगेगा, तो इस बार वीकेंड में कुछ नया शुरू करना हो, तो इस ड्रामा को देख डालें।

इसे भी पढ़ें: हाल ही में लगा है कोरियन शो देखने का चस्का, तो इन रोमांटिक ड्रामा को देख बहलाएं मन

4. द किंग: इटर्नल मोनार्च (The King: Eternal Monarch)

the king eternal monarch herzindagi.com

ली मिन हो कोरेया किंगडम की तीसरी पीढ़ी का राजा है, जो अपने पिता के निधन के बाद अपना फोकस खो चुका है। वह अपनी सारी जिम्मेदारियों को पीछे छोड़कर दूर जाने के बारे में सोचता है और एक दूसरी दुनिया में जाकर पुलिस इंस्पेक्टर जियोन्ग ते-यूल से मिलता है। दोनों एक-दूसरे की मदद करने का वादा करते हैं और इस बीच एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। इस शो में दोनों की केमिस्ट्री कमाल करती है। अगर आप किम गो-यून के फैन हैं, तो फिर यह ड्रामा आपको जरूर देखना चाहिए (साउथ कोरिया के अनसुने फैक्ट्स)।

ये ली मिन हो के ड्रामाज की वो लिस्ट है, जो मुझे बेहद पसंद आए। हो सकता है कि आपकी पसंद कोई और हो, तो वो भी हमें लिख भेजिए। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP