herzindagi
plants that can kill mosquitoes

मच्छरों को दूर भगाती हैं ये पत्तियां

क्या आप भी रात को मच्छरों के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं? चलिए तो आपको बताएं ऐसे पत्तों के बारे में जो मच्छरों को भगाने में मदद करते हैं। इन पत्तों का इस्तेमाल आप भी करके देखें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 20:21 IST

गर्मियों में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा दुखदायी होता है। जब आप सोचते हैं कि खुली हवा में थोड़ा टहलेंगे तो मच्छरों के अटैक से वो भी मुश्किल हो जाता है। रात को सोते समय भी मच्छरों की आवाज नींद पूरी नहीं होने देती है। अब इसके लिए कई रिपेलेंट और क्रीम्स आदि बाजार में उपल्ब्ध हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

हालांकि कुछ ऐसे जुगाड़ किए जा सकते हैं जिनकी मदद से आप मच्छरों को भगाने में कामयाब हो सकते हैं। आप घर पर ही कुछ पत्तों की मदद से मच्छरों को भगा सकती हैं। दरअसल, इन पत्तों में ऐसे ऑयल्स होते हैं जिनकी महक से मच्छर भागते हैं। तेल की तेज गंध उन्हें घर के अंदर घुसने से रोकती है।

तुलसी की पत्तियां

basil leaves repel mosquitoes

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो कोई बात नहीं अब जरूर अपने आंगन में इस पौधे को लगाएं। इसकी खुशबू ही नहीं, तुलसी के पत्तों में ऐसे कंपाउंडस होते हैं जो वास्तव में मच्छरों के लार्वा मार सकते हैं। इससे आपके गार्डन या यार्ड में मच्छर कम पनपेंगे। इतना ही नहीं अगर आपको मच्छरों के काटने से त्वचा में दाने या रैशेज हो गए हैं, तो उस जगह पर भी तुलसी को पीसकर लगाया जा सकता है। यह जलन और लालिमा को कम करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: मच्छरों को घर से रखना है दूर तो गार्डन में लगाएं ये 3 पौधे

लहसुन के पत्तियां

लहसुन एक बहुत अच्छा रिपेलेंट साबित हो सकता है। गार्लिक में एलिसिन (सल्फर वाला नेचुरल कंपाउंड) होता है, जो मच्छरों को दूर भगाता है। लहसुन से रिपेलेंट बनाने के लिए, एक लीटर पानी में लहसुन की कुछ कलियों को पीस लें और पानी में एसेंशियल तेलों को डालकर के लिए धीमी आंच पर उबालें। इसे ठंडा करके स्प्रे में डालें और स्प्रे कर लें। लहसुन की पत्तियों को जलाकर भी मच्छरों को भगाने में मदद मिल सकती है।

यह विडियो भी देखें

पुदीना की पत्तियां

mint leaves repel mosquitoes

पुदीना एक खुशबूदार हर्ब है जिसमें कीट-विरोधी गुण होते हैं। मेन्थॉल, पुदीना और पेपरमिंट ऑयल में एक्टिव कीट-विरोधी तत्व होते हैं, जिसके कारण आप मच्छरों को दूर भगा सकते हैं। इसके पौधे को आप छत पर या बालकनी के पास लगा सकते हैं। इसके साथ ही अगर मच्छरों के काटने से आपकी त्वचा में दाने हो गए हैं तो इसके तेल को लगाकर आपको आराम मिलेगा। मिंट ऑयल को डिफ्यूजर में लगाने से भी घर से मच्चर दूर भागेंगे।

लेमनग्रास की पत्तियां

लेमन ग्रास की एक सिट्रसी और तेज महक होती है जो मच्छर भगाने में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्राकृतिक इंग्रीडिएंट है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मच्छरों की संख्या कम हो तो आपको अपने गार्डन में लेमनग्रास का प्लांट जरूर लगाना चाहिए। इसके ऑयल से भी घर को सुगंधित किया जा सकता है और मच्छरों को भगाया जा सकता है। आप लेमनग्रास की पत्तियों को जलाकर घर में घुमा देंगे तो मच्छर कमरे से भागेंगे।

इसे भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा दिलाएंगे ये पौधे, घर पर जरूर लगाएं

लैवेंडर की पत्तियां

लैवेंडर हरे-भूरे रंग के पत्तों और छोटे, नाजुक बैंगनी फूलों के गुच्छों वाला एक इनडोर पौधा है। यह अपनी मीठी और स्ट्रॉन्ग खुशबू से मच्छरों को भगा सकता है। एक प्रभावी मच्छर रिपेलेंट होने के अलावा, लैवेंडर काम प्रॉपर्टीज के लिए प्रसिद्ध है। इसका उपयोग अक्सर आराम और नींद को बढ़ावा देने के लिए अरोमाथेरेपी में किया जाता है। आप लैवेंड के पौधों को बालकनी या गार्डन एरिया में लगा सकते हैं। इसके अलावा लैवेंडर ऑयल को भी डिफ्यूजर में लगा सकते हैं।

इन प्लांट्स को आप भी घर पर लगाकर मच्छरों सो छुटकारा पा सकते हैं। अगर पौधे नहीं हैं, तो बस इनकी कुछ पत्तियां ही आपके बहुत काम आएगी। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।