इस वजह से धर्मेन्द्र को गरम-धरम कहकर पुकारने लगे थे लोग

धर्मेन्द्र को अक्सर लोग गरम-धरम कहकर पुकारते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनका यह नाम उनकी फिल्मों के कारण नहीं, बल्कि एक खास वजह से पड़ा।

dharmendra interesting facts

किसी भी कलाकार की पहचान उसके काम से ही होती है। अक्सर किसी कलाकार का किरदार या कोई डॉयलॉग इतना अधिक फेमस हो जाता है कि लोग उस कलाकार को उसी नाम से जानने लग जाते हैं। ऐसे ही एक कलाकार हैं धर्मेन्द्र। 87 साल की उम्र के धर्मेन्द्र 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें कई डॉयलॉग व किरदार लोगों के जेहन में आज भी ताजा है। अमूमन धर्मेन्द्र को लोग धरम पाजी, हीमैन या फिर गरम-धरम कहकर ही पुकारते हैं।

अधिकतर लोगों को लगता है कि फिल्मों में अपने किरदार या फिर पंजाबी होने के कारण लोग धर्मेन्द्र को प्यार से गरम-धरम कहते हैं। जबकि वास्तव में इसके पीछे एक बेहद ही दिलचस्प कहानी है। उन्हें गुस्सा थोड़ा जल्दी आ जाता है और एक बार उनके गुस्से को देखकर ही उन्हें ये नाम मिल गया था। इसके बाद से सभी लोग उन्हें गरम-धरम कहने लगे। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-

हेमा मालिनी को करना चाहते थे इंप्रेस

dharmendra story

हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र के प्यार के बारे में तो हर कोई जानता है। साथ काम करते-करते धर्मेन्द्र हेमा मालिनी (हेमा मालिनी ने क्यों की सत्यम शिवम् सुंदरम रिजेक्ट) को काफी पसंद करने लगे थे और उनके दिल में अपनी जगह बनाना चाहते थे। उन्हें इंप्रेस करने का वह कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते थे। लेकिन उस दौरान जब वह हेमा मालिनी के करीब आना चाहते थे, उनके बारे में लिखी गई खबरें व किस्से उनके कैरेक्टर को लेकर एक नेगेटिव इमेज क्रिएट कर रही थीं, जो धर्मेन्द्र को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था।

यह भी पढ़ें:आलिया भट्ट समेत ये सेलेब्स कर चुके हैं नेपोटिज्म पर खुलकर बात

जर्नलिस्ट पर आया था गुस्सा

अमूमन जर्नलिस्ट बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों के बारे में लिखते रहते हैं। ऐसा ही कुछ उस दौर में भी होता था। चूंकि धर्मेन्द्र एक पब्लिक फिगर थे और लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। इसलिए उनसे जुड़ी खबरें भी अखबारों में छपती थीं। ऐसी ही एक मैगजीन में अलग से एक कॉलम जाता था, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स की जिन्दगी से जुड़े कुछ किस्से कहानियां छपा करती थीं। जहां कुछ कहानियां सच्ची होती थीं तो कुछ रीडर्स को लुभाने के लिए मनगढ़ंत लिखी जाती थीं। इसी कॉलम में धर्मेन्द्र की रंगीनमिजाजी के बारे में काफी कुछ लिखा गया। जब उनके कैरेक्टर को नेगेटिव तरीके से पेश किया गया तो इसका असर धर्मेन्द्र की पर्सनल लाइफ पर पड़ने लगा था।

dharmendra old story

गुस्से में कर दी पिटाई

एक बार किसी इवेंट में धर्मेन्द्र की मुलाकात उस कॉलम को लिखने वाले पत्रकार से हो गई। उसे देखते ही धर्मेन्द्र (धर्मेन्द्र के घर क्यों नहीं गईंहेमा मालिनी) का गुस्सा फूट पड़ा। वे खुद पर बिल्कुल भी काबू ना रख सके और उन्होंने पत्रकार की काफी पिटाई कर दी। इवेंट में पुलिस की मौजूदगी में ही धर्मेन्द्र ने यह कदम उठाया। वहीं, उनके गुस्से को देखकर किसी भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने पत्रकार की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि उसे ना केवल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, बल्कि वो वहां पर लगभग दो हफ्तों तक भर्ती रहे।

यह भी पढ़ें:दोस्त, सोलमेट और परफेक्ट पेरेंट्स...विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी इसलिए है सुपरहीट

किया आत्मसमर्पण

dharmendra ka kissa

इस घटना के लगभग तीसरे दिन खुद धर्मेंद्र पुलिस स्टेशन जा पहुंचे और उन्होंने आत्म समर्पण किया। जिसके बाद उन्हें 950 रुपये की मामूली सी जमानत पर रिहाई मिल गई। यह किस्सा यही खत्म हो गया। हालांकि, इसके बाद किसी भी जर्नलिस्ट की हिम्मत नहीं हुई कि वो धर्मेंद्र के खिलाफ कुछ भी गलत लिखे। वहीं, दूसरी ओर उनके गरम दिमाग और गुस्से के कारण लोग उन्हें गरम-धरम कहकर पुकारने लगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP