रेखा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें आज भी लाखों को पसंद करते हैं। पर्दे पर बस उनकी अपीयरेंस ही तहलका मचाने में काफी है। वहीं दूसरी तरफ हैं 90s की करिश्मा कपूर, जिन्होंने अपने पीछे इतना बड़ा नाम होने के बावजूद अपनी खुद की पहचान बनाई। करिश्मा ने उस दौर की हिट हीरोइन थीं। रेखा और करिश्मा ने यूं तो कुछ फिल्मों में साथ काम भी किया, लेकिन दोनों की फिल्म 'जुबैदा' की बात ही अलग थी। यह फिल्म 'जुबैदा' राजस्थान के मारवाड़ राजघराने के राजा महाराजा की कहानी पर बनी थी।
'जुबैदा' श्याम बेनेगल की ट्रिलॉजी का अंतिम अध्याय है जो 'मम्मो' (1994) से शुरू हुआ और 'सरदारी बेगम' (1996) के साथ जारी रहा। साल 2001 की यह फिल्म अभिनेत्री जुबैदा बेगम की कहानी पर आधारित है, जिसमें इसके किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया। खासतौर से करिश्मा के अभिनय की बहुत तारीफ हुई। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म को साइन करने से करिश्मा बहुत हिचकिचा रही थीं। जी हां, बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा से पहले यह रोल मनीषा कोइराला को दिया गया था, लेकिन उन्होंने भी इसे करने से मना कर दिया था। करिश्मा के पास जब यह ऑफर आया तो वह बहुत घबराईं। इसकी दो वजह थी, वो दो वजह क्या थी, आइए जानें इस आर्टिकल में।
इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड किस्सा : जब फिल्म 'आए दिन बहार के' में आशा पारेख के पास जाने से कतराते थे धर्मेंद्र
करिश्मा और रेखा ने पहनी थी राजघराने की ज्वेलरी
फिल्म पूर्व जर्नलिस्ट और लेखक खालिद मोहम्मद की मां जुबैदा बेगम के जीवन पर आधारित है। आपको बता दें कि फिल्म में करिश्मा कपूर और रेखा द्वारा पहने गए गहने असल में जयपुर राजघराने के थे। दोनों के लुक को ऑथेंटिक बनाने के लिए उन्हें राजघराने के असली गहने दिए गए। साथ ही दोनों अभिनेत्रियों को इसे पहनते समय बेहद सावधान रहने को भी कहा गया था।
इन दो कारणों से डर रही थीं करिश्मा
फिल्म 'जुबैदा' में मनोज वाजपेयी, रेखा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। मनोज वाजपेयी ने जहां फिल्म में राजघराने के महाराज हनवंत सिंह की भूमिका निभाई थी, वहीं, रेखा और करिश्मा उनकी पत्नियों के किरदार में थे। करिश्मा को फिल्म में रेखा की सौतन बनना था और यही वजह थी कि करिश्मा इस फिल्म को साइन करने से पहले इतना घबरा रही थीं। ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म पहले मनीषा कोइराला को मिली थी, लेकिन रेखा जैसी दमदार अभिनेत्री की सौतन का किरदार करना उनके लिए भी मुश्किल था, इसलिए उन्होंने यह फिल्म मना करने से तौबा कर ली थी।
जब फिल्म की स्क्रिप्ट करिश्मा के सामने आई तो वह भी इस बात से थोड़ी घबराई हुई थीं। हालांकि इसके अलावा एक और वजह थी जिसके कारण करिश्मा को यह फिल्म साइन करने में इतना वक्त लगा और वह थी कि इससे पहले करिश्मा ने किसी सीरियस किरदार को नहीं निभाया था। इतना ही नहीं, खुद करिश्मा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'इस फिल्म को साइन करने में मुझे बहुत समय लगा था। मैं खुद को इस रोल के लिए तैयार नहीं कर पा रही थीं'।
इसे भी पढ़ें : जब फिल्म 'भीगी पलकों' के सेट पर स्मिता पाटिल को दिल दे बैठे थे राज बब्बर
कैसा था करिश्मा के प्रति रेखा का रवैया
जैसा कि हमने बताया कि रेखा जैसी लेजेंडरी एक्ट्रेस से साथ स्क्रीन शेयर करने से मनीषा भी पीछे हट गई थीं, लेकिन करिश्मा ने यह फिल्म साइन की। करिश्मा और रेखा एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे, क्योंकि रेखा ने उनके पिता के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था। मगर फिल्म 'जुबैदा' के दौरान रेखा ने करिश्मा को एकदम छोटे बच्चे की तरह ट्रीट किया और उनका ख्याल रखा। रेडिफ के साथ अपने इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने कहा था कि रेखा ने उनके साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार किया। उन्होंने कहा था,'उनके साथ काम करना बहुत अद्भुत था। रेखा (रेखा की जिंदगी के 3 अनसुलझे रहस्य) मुझे बचपन से जानती हैं। जब मैं पैदा हुई थी, उन्होंने तब मेरे पिता के साथ काम किया था। फिल्म में भी उन्होंने मुझे ठीक एक बच्चे की तरह ट्रीट किया था।'
फिल्म के लिए करिश्मा को मिला था अवॉर्ड
इस फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था और आपको बता दें कि इस फिल्म में लोगों ने करिश्मा के काम की खूब सराहना की थी, उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक) का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। क्रिटिक्स ने इसे करिश्मा के करियर की शानदार परफॉर्मेंस में गिना था। इतना ही नहीं, श्या बेनेगल की भी यह सबसे बहेतरीन फिल्म थी, जो कमर्शियल और पैरलल सिनेमा के करीब कहा गया था।
तो जाना आपने कैसे करिश्मा कपूर को मिली थी अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म! आपको यह फिल्म कैसी लगी थी, हमें जरूर बताएं। बॉलीवुड से जुड़े ऐसे किस्से पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram@bollywoodgolden & thebollywoodbug
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों