-1763708533658.webp)
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का इंतजार अब खत्म हो गया है। ये कहानी नागालैंड के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश के कुछ पिछड़े इलाकों में ले जाती है, जिससे सीरीज में एक नया मोड़ आता है। वहीं मुंबई में रहने वालों को कुछ झलकियां जानी-पहचानी दिखाई दे सकती हैं, लेकिन विज़ुअल में हुए बदलाव साफ दिखाई दे रहे हैं।
मनोज बाजपेयी जो कि श्रीकांत तिवारी का रोल कर रहे हैं उनकी जिंदगी काफी ज्यादा उलझी हुई दिखाई है। जैसा कि हमने पहले भी बताया इस बार कहानी नॉर्थ ईस्ट की तरफ लेकर जाती है, जहां ड्रग्स तस्करी जैसा बड़ा खतरा देश को घेरे हुए है। वहीं, नए खलनायक के रूप में रुकमा (जयदीप अहलावत) है, जो बॉस मीरा (निम्रत कौर) के अंडर काम करता है।

ऐसे में श्रीकांत बड़ी ही मुश्किल में फंसे हुए हैं। अब उनके कंधे पर केवल देश को ही नहीं बल्कि अपने परिवार को भी बचाने की जिम्मेदारी है। हालात इतने खराब होते नजर आते हैं कि उनका काम उनकी निजी जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है।
इसे भी पढ़ें -Arbaaz Khan ने दिखाई बेटी 'सिपारा' की पहली झलक, सलमान खान की भतीजी पर फैंस ने लुटाया प्यार; देखें तस्वीरें
वे अपने परिवार को लेकर शहर से फरार होने पर मजबूर हो जाते हैं, जब उन्हें पता चलता है कि रुकमा और मीरा दोनों उनके पीछे लगे हैं तो उनका रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि आप पूरी कहानी देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ देखनी होगी।
-1763708890668.jpg)
इस शो को ईजाद राज और डीके द्वारा किया गया है। वहीं, सहयोगी लेखकों और निर्देशकों ने भी अपने टैलेंट से दर्शकों को काफी खुश किया है। डायरेक्शन सुमन कुमार और तुषार सेठी के हाथों में हैं। ऐसे में हम इसे शो का बेस्ट सीजन कह सकते हैं। कैमरावर्क की बात करें तो क्लाइमेक्स देखने लायक है। फिल्म के डायलॉग भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, सब लेखक सुमित अरोड़ा की काफी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, इस सीजन में कॉमेडी थोड़ी कम है। बीच-बीच में आने वाले चुटकुले और वन लाइनर्स बेहद ही कम हैं।, ऐसे में सीरीज का मजाक वाला पार्ट थोड़ा मिस है। गंभीरता वाला पार्ट ज्यादा दिखाया है।
एक्स पर दर्शकों की कई प्रक्रियाएं सामने आई हैं। किसी ने कहा है कि 'द फैमिली मैन सीजन 3 शानदार है तो कोई केवल वन टाइम वॉच बता रहा है। सॉलिड परफॉर्मेंस, जबरदस्त एक्शन, फैमिली ड्रामा जैसे कई कमेंट मिली-जुली प्रक्रिया दे रहे हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: imdb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।