नवग्रहों में सूर्य देव को विशेष स्थान प्राप्त है। यहां तक कि वेदों में भी सूर्य को जगत की आत्मा बताया गया है। सूर्य के प्रकाश के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। यूं तो लोग इसे एक ग्रह के रूप में देखते हैं। लेकिन हिन्दू धर्म में सूर्य को एक देव के रूप में पूजा जाता है। बता दें कि नौ ग्रहों में सूर्य ग्रहों का राजा है और उन्हें एक पिता का दर्जा प्राप्त है। इसलिए, यह मान्यता है कि अगर सूर्य देव का पूजन किया जाता है तो इससे ना केवल व्यक्ति को बल व बुद्धि प्राप्त होती है, बल्कि उसके जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन भी होते हैं। हिन्दू शास्त्र में कहा गया है कि सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति का तेज बढ़ता है और उसके यश में वृद्धि होती है। रविवार के दिन सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व माना गया है। लेकिन इसके अलावा, आप अन्य दिन भी सूर्य देव का पूजन करके विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में प्रयागराज के ग्रह नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय आपको बता रहे हैं कि सूर्य देव का पूजन करने से व्यक्ति को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं-
जब व्यक्ति सूर्य देव का पूजन करता है तो इससे उसकी पर्सनैलिटी में काफी परिवर्तन आता है। विशेष तौर पर, आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए सूर्य की पूजा करना अति आवश्यक माना गया है। दरअसल, सूर्य आत्मा का कारक है और इसलिए सूर्य बलवान होने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें :घर में एक से ज्यादा लगा रहे हैं तुलसी तो बरतें ये सावधानी
चूंकि नौ ग्रहों में सूर्य को पिता का दर्जा प्राप्त है अतः सूर्य की उपासना विधि पूर्वक करने से पिता का सुख एवं पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपको पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त हो, तो ऐसे में आपको हर रविवार नियम से आदित्य ह््रदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो सरकारी नौकरी में सलेक्ट होना चाहते हैं। लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगती है। लेकिन अगर आप सरकारी नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सूर्य देव का पूजन अवश्य करना चाहिए। दरअसल, सरकारी नौकरी में सफलता प्राप्ति के लिए सूर्य का बलवान होना अति आवश्यक है। प्रतियोगी परीक्षा वाले छात्र की जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए सूर्यरत्न माणिक्य जन्मकुंडली की गणना अनुसार रविवार के दिन अवश्य धारण करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें :Ganga Dussehra Vrat Katha: गंगा दशहरा व्रत कथा
अगर आप एक स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सूर्य देव का पूजन करना चाहिए। प्रतिदिन प्रातः काल सूर्य नमस्कार करने से सूर्य की किरणें शरीर को स्पर्श करती हैं, जिससे व्यक्ति को स्वास्थ्य सुख प्राप्त होता है। जिन लोगों के ऊपर सूर्य की महादशा चल रही है उन्हें नित्य प्रतिदिन सूर्य नमस्कार के साथ सूर्य उपासना अवश्य करना चाहिए। बता दें कि उगते हुए सूर्य की पहली किरण सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।