फिल्म,धारावाहिकों से लेकर वेब सीरीज और असल दुनिया के कोर्ट रूम में एक चीज जो कॉमन दिखती है वह है 'स्टैच्यू ऑफ जस्टिक'। दुनियाभर की सभी अदालत में न्याय की देवी की मूर्ति लगी हुई देखने को मिलती है। इस मूर्ति के एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में तलवार होती है। विश्व भर में इस मूर्ति को गॉडेस ऑफ स्टैच्यू कहा जाता है। यह मूर्ति न्याय व्यवस्था को दर्शाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस मूर्ति को कोर्ट रूम में रखना ही क्यों जरूरी है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि 'लेडी जस्टिस' की मूर्ति का कॉन्सेप्ट कहां से लिया गया है।
दुनिया में मौजूद हर एक चीज किसी न किसी चीज से प्रेरित होकर तैयार की गई है, फिर चाहे वह भारत की कानून व्यवस्था हो या फिर संविधान। ऐसा ही कुछ अदालत की कोठरी में रखी न्याय की मूर्ति का भी। आपको बता दें कि 'जस्टिस ऑफ गॉड' का कॉन्सेप्ट भारत नहीं बल्कि मिस्र और यूनान से आया है। हालांकि, जिस मूर्ति को हम सभी दुनियाभर के न्यायालय में देखते हैं वो मिस्र की देवी माट यूनान की देवी थेमिल और डाइक से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें- 'न्याय की देवी' पर क्यों बंधी होती है काली पट्टी?
मिस्त्र की देवी माट को व्यवस्था, संतुलन,न्याय और कानून का प्रतीक माना जाता है। वहीं यूनान की देवी थेमिस को सच्चाई, कानून और व्यवस्था और डाइक को न्याय, नैतिक का प्रतीक माना जाता है। भारत की न्याय की देवी का कॉन्सेप्ट रोमन की मूर्ति की अवधारणा पर लिया गया है। रोमन के लोग इन देवियों की तर्ज पर जस्टीसिया को न्याय की देवी मानते थे और धीरे-धीरे इन मूर्तियों को 'जस्टिस का देवी' का दर्जा दिया गया।
यह विडियो भी देखें
'न्याय की देवी' के एक हाथ में तलवार और तराजू का एक खास अर्थ है। हाथों में तराजू का कॉन्सेप्ट शास्त्र से लिया गया है। मिस्र में तराजू को न्याय और संतुलन का प्रतीक माना जाता है। इस तरह से तराजू का अर्थ होता है कि न्याय करते समय दोनों पक्षों को बराबर समय और बोलने का मौका दिया जाएगाा। तलवार हक और ताकत की प्रतीक है। न्याय को लागू करने की शक्ति भी जस्टिस ऑफ गॉड के पास है।
इसे भी पढ़ें- शादी में ले रहे हैं दहेज तो अभी से हो जाएं सावधान, पकड़े गए तो होगा लाखों का नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।