herzindagi
how to use tamaring in home cleaning easy tips

इमली की मदद से की जा सकती है घर की क्लीनिंग, जानिए कैसे

इमली का बेहतरीन स्वाद हर किसी के मुंह में पानी ले आता है। लेकिन यह एक बेहतरीन क्लीनर भी है और इसकी मदद से आप अपने घर के कई हिस्सों की आसानी से सफाई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-02-09, 16:52 IST

जब बात घर की क्लीनिंग की होती है तो महज उसके नाम से ही लोग थकने लग जाते हैं। यकीनन घर की क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है। लेकिन कभी-कभी यह काफी टफ टास्क भी बन जाता है। जिद्दी व जमे हुए दाग हटाने में व्यक्ति के पसीने निकल जाते हैं। साथ ही साथ, इसके लिए कंड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। हालांकि, इस स्थिति में अगर किसी क्लीनर की मदद ली जाए तो क्लीनिंग का यह काम काफी आसान हो जाता है।

यूं तो मार्केट में कई तरह के क्लीनर मिलते हैं जो काफी महंगे और केमिकल बेस्ड होते हैं। ऐसे में घर की विभिन्न चीजों की सफाई के लिए आप कुछ नेचुरल क्लीनर या होम इंग्रीडिएंट की मदद लें। इन्हीं में से एक है इमली। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी, लेकिन क्लीनिंग में इमली बेहद काम आ सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप इमली की मदद से अपने घर की सफाई किस तरह कर सकती हैं-

तांबे के सामान को करें साफ

how to clean utensils with tamarind

अधिकतर घरों में लोग तांबे का लोटा, जग या गिलास आदि इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वे तांबे के बर्तन में रखा पानी पीते हैं। ऐसे बर्तनों की सफाई के लिए इमली का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप इमली के पेस्ट की मदद से तांबे के सामान को रब करें। आप देखेंगे कि तांबा फिर से पहले की तरह नया जैसा हो गया है। अब आप इसे पानी से धोकर कपड़े से साफ कर लें। बर्तनों को अच्छी तरह सूखने दें।

नल को करें साफ

claning of home

इमली की खासियत यह है कि यह मेटल्स पर बेहद अच्छी तरह काम करता है। इसलिए, अगर आपके घर के नल आदि पर जंग लग गया है तो ऐसे में आप उसे फिर से साफ करने के लिए इमली की मदद लें। इसके लिए आप इमली के गूदे को नल पर लगाकर अच्छी तरह रब करें। इसके बाद पानी की मदद से उसे साफ करें। आपके नल पर लगा हुआ जंग व गंदगी बेहद आसानी से क्लीन हो जाएगी।

चमकाएं मूर्तियां

भारतीय हिंदू घरों में देवी-देवताओं की चांदी या पीतल की मूर्तियांमिलना बेहद ही आम बात है। लेकिन समय के साथ इनकी चमक कहीं खो जाती है और ये मूर्तियां काली नजर आने लगती हैं। ऐसे में इन मूर्तियों को साफ करने के लिए इमली का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप पानी में इमली डालें और उसे हाथों की मदद से अच्छी तरह मसल लें। अब आप इन मूर्तियों को इस पानी में डिप करके कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप मूर्तिं को रगड़कर साफ करें और फिर पानी से धोकर सुखा लें।

चिमनी की करें सफाई

cleaning chimni

किचन की चिमनी की सफाई करना एक बेहद ही टफ टास्क है। इस पर बहुत अधिक ऑयल व ग्रीस होता है, जिससे इसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपकी किचन में इमली रखी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

इमली एक बेहतरीन सिट्रस क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करती है। आप इसमें थोड़ा पानी मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इस पेस्ट को चिमनी पर लगाकर अच्छी तरह रब करें। कुछ ही देर में चिमनी पर जमी हुई गंदगी, दाग व चिकनाहट आसानी से साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: अगर घर हमेशा दिखता है फैला हुआ तो ये 9 हैक्स बचा सकते हैं आपका बहुत समय और मेहनत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।