वो जमाने लद गए, जब लोग तस्वीरें खींचने व वीडियोज बनाने के लिए कैमरा अलग से खरीदते थे। आज के समय में अधिकतर लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं और उसके कैमरे से ही तस्वीरें क्लिक करते हैं। चूंकि अब हर किसी के फोन में कैमरा है, इसलिए किसी भी बेहतरीन पल की तस्वीर क्लिक कर पाना बेहद आसान होता है। लेकिन इसके साथ एक समस्या यह होती है कि हम धीरे-धीरे फोन में एक बड़ी संख्या में तस्वीरें खींचते हैं और फिर फोन में काफी सारी तस्वीरें हो जाती हैं।
ऐसे में जब कभी आपको पुरानी तस्वीर देखनी होती है तो उसे ढूंढने में काफी वक्त निकल जाता है। अगर आपके फोन में तस्वीरों का एक बिग कलेक्शन है तो ऐसे में हो सकता है कि आपको अपनी मनपसंद तस्वीर देखने या फिर उसे शेयर करने के लिए काफी सारा वक्त बर्बाद करना पड़े। इस स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने फोन में फोटोज को सही तरह के आर्गेनाइज करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको फोन में फोटोज आर्गेनाइज करने के कुछ आइडियाज बता रहे हैं-
फ़ोन में बनाएं एल्बम और फ़ोटोज को करे आर्गेनाइज
फोन में फोटोज को आर्गेनाइज करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एल्बम क्रिएट करें। यूं तो फोन की गैलरी में एल्बम खुद भी क्रिएट हो जाती है, जिसमें वाट्स ऐप से लेकर स्क्रीनशॉट आदि सेव हो जाते हैं। लेकिन अगर आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की तस्वीरें या फिर अन्य तस्वीरों को अपने फोन में एक आर्गेनाइज्ड तरीके से सेव करना चाहती हैं तो ऐसे में आप खुद भी एल्बम क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपके लिए तस्वीरों को जल्दी से ढूंढना और भी आसान हो जाएगा। (फोन में सेव फोटोज से कैसे बनाएं वीडियोज)
इसे जरूर पढ़ें-iphone की बैटरी हेल्थ मालूम करने के टिप्स
करें डिलीट
जब बात फोन में फोटोज को आर्गेनाइज करने की आती है तो यह स्टेप भी बेहद जरूरी है। कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत सारी तस्वीरें व वीडियोज खुद ही फोन में सेव हो जाती हैं, जिससे बाद में आपको फोटोज को आर्गेनाइज करने में परेशानी होती है। विशेष रूप से फोटो एडिटिंग ऐप्स आपके द्वारा एडिट की गई तस्वीरों को एक अनोखे फोल्डर में सेव कर देते हैं। लेकिन अगर आपने उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है या फिर आपके पास एक ही तस्वीर की कई कॉपी फोन में सेव हो गई हैं तो उन्हें चेक करें और अतिरिक्त कॉपी को डिलीट करें।
इसे जरूर पढ़ें-जल्द ही खत्म हो जाता है मोबाइल डेटा तो आजमाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स
ना करें ऑटो डाउनलोड
अगर आप चाहती हैं कि आपके फोन में बेकार का कचरा ना भरे और आपको अपने फोन में फोटोज व वीडियोज को आर्गेनाइज्ड तरीके से मैनेज करने में परेशानी ना हो तो आपको अपने फोन में ऐप्स को फोटोज व वीडियोज को ऑटो डाउनलोड करने से बचना चाहिए। जी हां, आजकल व्हाट्स ऐपपर कई ग्रुप्स होते हैं, जिसमें लोग तरह-तरह के फोटोज व वीडियोज भेजते रहते हैं। जब भी आप उन्हें देखते हैं, वह आपके फोन की गैलरी में खुद ब खुद सेव हो जाते हैं। जिससे गैलरी कई तरह की वीडियोज और फोटोज से भर जाती है। इससे बचने के लिए और फोटोज को आर्गेनाइज करने के लिए आप ऑटो डाउनलोड ऑप्शन को हटा देना चाहिए। इसके लिए आप अपने व्हाट्स ऐप पर जाएं। आपको साइड में उपर की तरफ तीन डॉट नजर आएंगे। उस पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें। इसके बाद आप स्टोरेज एंड डाटा पर जाकर मीडिया ऑटो-डाउनलोड के तीनों ऑप्शन को अनक्लिक कर दें। इसके बाद से फोटोज आपके फोन में खुद ब खुद सेव नहीं होंगी और आपके लिए तस्वीरों को फोन में आर्गेनाइज्ड तरीके से रखना अधिक आसान हो जाएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों