herzindagi
mobile data use

जल्द ही खत्म हो जाता है मोबाइल डेटा तो आजमाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स

कई लोगों की शिकायत होती है कि नेट पैक यूज किए बिना ही ये जल्दी खत्म हो जाता है। मोबाइल डेटा को जल्दी खत्म होने से बचाने के लिए 5 बेस्ट तरीके हैं।
Editorial
Updated:- 2021-06-14, 17:12 IST

समय के साथ इंटरनेट डेटा पैक काफी महंगा हो गया है, इसलिए इसका इस्तेमाल सोच-समझकर करना जरूरी है। आजकल किसी भी स्मार्टफोन के फीचर्स को चेक करने के लिए डेटा पैक जरूरी है। मंहगाई के दौर में यूजर्स लिमिटेड ऑफर वाला डेटा पैक यूज करते हैं, हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं, जो अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपका डेटा पैक जल्दी खतम हो जाता है तो आज हम बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिससे डेटा पैक जल्दी खत्म नहीं होगा।

सभी ऐप्स को न करें ओपन

apps in phone

हम अक्सर फोन यूज करते हुए कई ऐप्स को ओपन कर देते हैं। एक के बाद एक ऐप खुले रहने से लगातार डेटा खर्च होता है। अगर आपने फेसबुक ओपन किया है तो इसे हटाने के बाद ही इंस्टाग्राम या फिर अन्य किसी ऐप को ओपन करें। कई बार बैकग्राउंड में ऐप खुला रहने से तमाम नोटिफिकेशन आती रहती हैं, इससे डेटा पैक भी लगातार खर्च होता रहता है। इसलिए अगर आप वाईफाई के बजाय मोबाइल डेटा से स्मार्टफोन चला रही हैं तो उन्हीं ऐप को खुला रखें जिसकी जरूरत है। अनावश्यक ऐप्स को बंद रखें, इससे डेटा जल्दी खत्म नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें:iphone की बैटरी हेल्थ मालूम करने के टिप्‍स

ऑनलाइन गाने सुनने से खत्म होता है डेटा

इन दिनों कई ऐसे ऑनलाइन ऐप्स हैं जिसके जरिए बिना स्टोरेज के गाने सुन सकते हैं। अपनी मनपसंद के गाने सुनने के लिए हम इन ऐप्स को ओपन कर लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इससे डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। हालांकि म्यूजिक स्ट्रीमिंग के दौरान ऑडियो की अपेक्षा वीडियो पर डेटा जल्दी खत्म होता है। इसके अलावा ऑनलाइन गेम खेलने से भी डेटा जल्दी खत्म होता है। दरअसल गेम खेलते समय नीचे एड आते रहते हैं, इससे डेटा की खपत बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप गेम खेल रहे हैं तो सबसे पहले डेटा को ऑफ कर दें।

यह विडियो भी देखें

ऑटो अपडेट और ऑटो डाउनलोड का प्रोसेस

auto mode

स्मार्टफोन में ऑटो अपडेट और ऑटो डाउनलोड दोनों ही डेटा पैक को जल्दी खत्म कर सकते हैं। बता दें कि फोन में ऐप्स को अपडेट करते रहना होता है, ऐसे में जब भी किसी का अपडेट वर्जन आता है यह तुरंत ऑटो अपडेट होना शुरू हो जाता है। ऑटो अपडेट की वजह से डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपेडट ऑप्शन को बन्द कर दें। उन्हीं ऐप्स को अपडेट करें जिसकी फिलहाल जरूरत है वरना वाइफाई का इस्तेमाल करें। वहीं वॉट्सएऐप इस्तेमाल करते समय अक्सर ऐसा देखा गया है चैट के दौरान आने वाले इमेज झट से डाउनलोड हो जाती हैं। इससे सबसे ज्यादा डेटा खर्च होता है, इसलिए सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन बन्द करें।

इसे भी पढ़ें:Twitter अकाउंट पर लगा ब्लू टिक क्या है? जानें Verification Process

स्मार्टफोन में 3जी और 4जी का इस्तेमाल

समय के साथ नेट का इस्तेमाल ही नहीं बल्कि स्पीड भी अच्छी चाहिए होती है। अब लोग अपने स्मार्टफोन में 3जी नहीं बल्कि 4जी इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे डेटा जल्दी खत्म हो जाता है। इसलिए सबसे पहले अपने फोन में यह निर्धारित करें कि कौन से ऐप 3जी और कौन सा 4जी नेटवर्क पर काम करेंगे। सारे ऐप्स अगर 4जी पर काम करेंगे तो डेटा पैक तेजी से खत्म होगा। यही नहीं इससे बैटरी भी जल्दी डाउन हो जाती है। इसलिए यह तय करना जरूरी है कि कौन से ऐप को किस नेटवर्क पर काम करें तो बेहतर होगा।

फ्री कॉलिंग की सुविधा

data use

वॉट्सऐप, और इंस्टाग्राम जैसी मैसेजिंग सर्विस में फ्री कॉलिंग की सुविधा है। ये फ्री कॉलिंग की सुविधा वाईफाई यूज करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, लेकिन जो लोग डेटा पैक यूज करते हैं वह घाटे में जा सकते हैं क्योंकि इससे मोबाइल डेटा जल्दी खर्च हो जाता है। हालांकि इंटरनेशनल कॉल के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है पर लोकल कॉल के लिए यह सुविधा बेस्ट नहीं है। इसलिए इन मैसेजिंग ऐप्स पर फ्री कॉलिंग की सुविधा सोच-समझकर इस्तेमाल करें।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।