herzindagi
Make your photo more attractive by these photo editor apps

इन फोटो एडिटर एप्‍स से तस्‍वीरों को दें नया लुक

आजकल ऐसी कई मोबाइल एप्‍स आ गई हैं जिनको आप प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड करके अपनी फोटोज को एडिट करके सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये एप्‍स और उनके फीचर्स क्‍या हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-01, 09:06 IST

वर्तमान समय को तकनीकी युक कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। इस युग की सबसे बड़ी देन है मोबाइल। मोबाइल एक ऐसी तकनीक है जिसके इस्‍तेमाल से कोई भी कुछ भी कर सकता है। मोबाइल जानकारी, कम्‍युनिकेशन और संदेश के अदान-प्रदान के साथ ही मनोरंजन का भी अच्‍छा साधन है। खासतौर पर अगर आपको तस्‍वीरें खींचने या खिचवाने का शौक है तो मोबइल के कैमरे से आप अपनी इस चाहत को भी पूरा कर सकती हैं। इतना ही नहीं फोटो खींचने के साथ ही आप अपनी फोटो को खुद ही एडिट भी कर सकती हैं। जी हां आजकल ऐसी कई मोबाइल एप्‍स आ गई हैं जिनको आप प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड करके अपनी फोटोज को एडिट करके सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये एप्‍स और उनके फीचर्स क्‍या हैं। 

Make your photo more attractive by these photo editor apps

फोटो एडिटर प्रो 

फोटो एडिटिंग का शौक रखने वालों के लिए यह बेहद अच्‍छी एप है। इसमें आप रेगुलर एडिटिंग से लेकर मॉडर्न एडिटिंग कर सकती हैं। इस बहुत ही आधूनिक टूल्‍स दिए गए हैं। जिनकी मदद से आप अपनी तस्‍वीर को शार्प, ब्‍लर, कंट्रास्‍ट कर सकती हैं। इसके अलावा इसमे स्‍टीकर्स, फ्रेम और कई फिल्‍टर्स दिए गए हैं। इसके अलावा आप अपनी पिक्‍चर को जूम, ब्राइट, क्रॉप भी कर सकती हैं। 

Make your photo more attractive by these photo editor apps

एयरब्रश एप 

यह एप भी गूगल प्‍लेस्‍टोर पर आपको फ्री में मिल जाएगी। आप इसे डाउनलोड करके इसकी मदद से अपनी तस्‍वीरों को एडिट कर सकती हैं। अगर आपको सेल्‍फी लेने का शौक है तो यह एप आपके लि पर्फेक्‍ट है। इस एप की मदद से आप फेस और स्किन को एडिट कर सकती हैं। इसमें चेहरे के दाग-धबबे हटाने, दांतों सफेद दिखाने, आंखों को बड़ा और उसका रंग बदलने जैसे फीचर्स होते हैं। अगर कहा जाए कि यह एप आपका मेकओवर कर देती हैं तो गलत न होगा। 

यह विडियो भी देखें

Make your photo more attractive by these photo editor apps

बॉनफायर फोटो एडिटर प्रो 

यह एक फ्री एंड्रॉइड एप है। प्‍ले स्‍टोर से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं। इस एप में आपको कुछ फन एलीमेंट्स मिलेंगे, जिनके द्वारा आप अपनी तस्‍वीर को फनी लुक दे सकती हैं। इसके साथ ही इसमें कई फिल्‍टर्स और इफेक्‍ट हैं जिनकी मदद से आप तस्‍वीर को और भी एडिट कर सकती हैं। इसमें बेसिक टूल्‍स भी दिए हुए हैं। इस एप के द्वारा आप अपनी तस्‍वीर में फन एलीमेंट तो जोड़ ही सकती हैं बाकी इसमें आप ब्‍लै एंड व्‍हाइट तस्‍वीरों को भी एडिट कर सकती हैं। यह उन्‍हें स्‍मूद करके नया जैसा लुक दे देता है। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।