herzindagi
how akshay kumar save lara dutta life

अक्षय ना होते तो डेब्यू मूवी करते हुए ही चली जाती लारा दत्ता की जान

लारा दत्ता ने अपनी पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ साइन की थी। इस फिल्म की शूटिंग करना उनके लिए आसान नहीं था। एक बार तो उनकी जान पर बन आई थी, लेकिन अक्षय ने उन्हें बचाया था।
Editorial
Updated:- 2023-05-12, 14:16 IST

लारा दत्ता और अक्षय कुमार दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती काफी पुरानी व गहरी है। यहां तक कि साल 2000 में मिस यूनिवर्स का क्राउन पहनने के बाद लारा ने पहली फिल्म साइन की थी अंदाज और उसमें उनके को-स्टार अक्षय थे। फिल्म के दौरान ही वे दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। इस फिल्म के बाद अक्षय और लारा ने आन, ब्लू, चलो दिल्ली, हाउसफुल, सिंह इज़ ब्लिंग, खाकी, इंसान, भागम-भाग जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।

अक्षय को लोग यूं ही खतरों के खिलाड़ी भी कहते हैं। यकीनन वे किसी भी खतरे से डरते नहीं हैं। यहां तक कि वे अपने को-स्टार के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं। लारा दत्ता के लिए भी वह काफी बड़ा खतरा मोल ले चुके हैं। डेब्यू मूवी के दौरान ही लारा दत्ता की जान खतरे में पड़ गई थी, लेकिन अक्षय ने अपनी दिलेरी व हौसले से लारा दत्ता की जान बचाई थी। तो चलिए जानते हैं कि क्या था वो किस्सा-

अक्षय के साथ किया था डेब्यू

View this post on Instagram

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता था और इसके बाद से ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। लारा ने फिल्म अंदाज के लिए हां कहा। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में नजर आए थे। जिसके कारण लारा ने अधिकतर शूटिंग अक्षय के साथ ही की थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के लिए लारा को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःजानें किस सवाल से लारा दत्ता बनी थीं मिस यूनिवर्स

गाने की शूटिंग के दौरान जान पर बन आई

View this post on Instagram

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

फिल्म का एक गाना था रब्बा इश्क न होवे। इस गाने की शूटिंग साउथ अफ्रीका में की गई थी। फिल्म के मेकर्स चाहते थे कि इस गाने को समुद्र के किनारे पर शूट किया जाए। गाने के लिए यही लोकेशन तय हुई थी। लेकिन लारा को उस समय पानी से काफी डर लगता था, लेकिन फिर भी वह समुद्र किनारे शूटिंग करने के लिए तैयार हो गईं। इसी शूटिंग के दौरान उनकी जान पर बन आई थी।

पानी से साथ बहती गई

View this post on Instagram

A post shared by Lara Dutta Bhupathi (@larabhupathi)

फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा गया था। जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी, उस समय अचानक एक बहुत बड़ी सी लहर आई। लहर इतनी तेज थी कि लारा का बैलेंस ही बिगड़ गया और वह लहरों के साथ बहने लगी थीं। ऐसे में सभी लोग काफी परेशान हो गए थे। हालांकि, जब तक कोई कुछ समझ पाता या फिर कोई कदम उठा पाता, अक्षय पानी में कूद पड़े। उन्होंने तुरंत लारा का हाथ पकड़कर खींच लिया। इस तरह अक्षय ने अपनी जान दांव पर लगाकर लारा की जान को बचा लिया।

बैल बॉटम के लिए भी नाम सुझाया

इस किस्से के बाद से ही लारा और अक्षय की दोस्ती शुरू हो गई थी। यहां तक कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म बेलबॉटम में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के लिए भी मेकर्स को लारा दत्ता का नाम अक्षय कुमार ने ही सुझाया था। इसके बाद मेकर्स ने लारा को फाइनल किया। इस फिल्म में लारा ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया और उनके लुक व एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफ भी की थी।

इसे भी पढ़ेंःजानिए अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी से जुड़ी खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।