
मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के खिताब को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खिताबों में गिना जाता है। इस मंच पर जीत हासिल करना किसी भी देश के लिए गर्व की बात होती है। बता दें कि भारत ने भी इस मंच पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। यह अवॉर्ड न केवल फेम लेकर आता है, बल्कि ये वैश्विक स्तर पर देश की पावर और महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाता है। राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा, मिस यूनिवर्स 2025 में भारत को रिप्रजेंट कर रही हैं और वह सभी पर भारी भी पड़ती नजर आ रही हैं। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी ये खिताब देश के पास आया है। ऐसे में ये जानना तो बनता है कि कौन और कब यह खिताब हमारे देश में सजा। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कब और किसने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
मिस यूनिवर्स का ताज पहली बार भारत की झोली में सुष्मिता सेन के कारण आया है। साल 1994 में इन्होंने इस खिताब को जीतकर देश को गर्व महसूस करवाया था। ये इवेंट फिलीपींस में हुआ था, जब सुष्मिता ने अपनी इंटेलिजेंस और कॉन्फिडेंस से सभी को प्रभावित किया।

बता दें कि उनके अंतिम राउंड का जवाब आज भी प्रेरणा का स्रोत माना जाता है। इस जीत ने उन्हें रातों-रात नेशनल आइकॉन बना दिया। मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में न केवल सफलता हासिल की बल्कि सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय रहीं।
बता दें कि सुष्मिता सेन की ऐतिहासिक जीत के सही 6 साल बाद, अपने देश को एक और मिस यूनिवर्स मिली। ये बात है साल 2000 कि जब लारा दत्ता ने साइप्रस में आयोजित प्रतियोगिता में अपने जलवे और इंटेलिजेंस से यह खिताब जीता। लारा की जीत इसलिए भी बेहद अहम रही क्योंकि उनको प्रतियोगिता के कई राउंड में लगभग परफेक्ट स्कोर मिला। हालांकि उसी साल डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड और प्रियंका चोपड़ा ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब भी जाती, ऐसे में ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में हैट्रिक से देश को एक मजबूती मिली।
इसे भी पढ़ें - Miss India बनने का क्या है प्रोसेस? जीतने के बाद क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं और जानें Career Option
21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को यह ताज फिर मिला। साल 2021 में हरनाज संधू ने इजरायल में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर मिस यूनिवर्स का ताज न केवल जीता बल्कि हमें इतिहास को याद करने का मौका भी दिया।

इनके फाइनल जवाब में महिला सशक्तिकरण का जिक्र था और खुद पर विश्वास रखने का संदेश भी था।
इसे भी पढ़ें - कौन हैं Miss Universe India 2025 का ताज जीतने वाली मनिका विश्वकर्मा? जानें उनकी सफलता की कहानी
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: social media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।