Miss Universe 2022: मिस यूनिवर्स 2022 का बीते दिन ऐलान कर दिया गया है। अमेरिका की आर बोनी गेब्रिएल ने इस ताज को अपने नाम किया है। वहीं भारत की तरफ से भी दिविता राय इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी।
बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनियाभर से 84 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी कंटेस्टेस्टेंट को मात देकर मिस यूनिवर्स बनने वाली आर बॉनी गेब्रियल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।
R'Bonney Gabriel बनीं मिस यूनिवर्स
आर बॉनी गेब्रियल अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास की रहने वाली हैं। गेब्रएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फिलीपीन्स से हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की हुई है। वहीं वो खुद का ब्रांड भी चलाती हैं।
इसे भी पढ़ेंःसुष्मिता सेन भारत लेकर आई थी मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए उनके बारे में
मिस यूएसए का खिताब कर चुकी हैं अपने नाम
View this post on Instagram
आर बॉनी गेब्रियल इससे पहले भी कई बार वाहवाही लूट चुकी हैं। मिस यूनिवर्स बनने से पहले वो मिस यूपएसए भी बन चुकी हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
जीत के बाद पहनाया गया 46 करोड़ का ताज
Paying tribute to the values of the #MISSUNIVERSE Organization and the platform it gives to women to use their voices as a driver for positive change, the Mouawad MISS UNIVERSE Force for Good Crown came to life in a meticulous process, via a design replete with symbolism. pic.twitter.com/GEkmXLFx1v
— Mouawad (@mouawad) January 14, 2023
मिस यूनिवर्स बनने के बाद आर बॉनी गेब्रियल को एक खूबसूरत ताज पहनाया गया था जिसकी कीमत 46 करोड़ है। ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ताज पर ढेर सारे हीरे और नीलम जड़े हुए हैं। पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं।
इसे भी पढ़ेंःमिस यूनिवर्स बनने से समंदर में डूबने तक, जानें लारा दत्ता से जुड़े कुछ अनोखे किस्से
पुराने कोट से बनाई थी ड्रेस
आर बोनी गेब्रियल ने दिसंबर 2021 में मिस टेक्सास यूएसए जीतने वाली पहली फिलीपिना-अमेरिकन के रूप में इतिहास रचा। द सन की खबर के मुताबिक, मिस टेक्सास यूएसए के ओपनिंग नंबर के लिए उन्होंने पुराने कोट से तैयार हुई ड्रेस पहनी थी।
तो ये थी मिस यूनिवर्स आर बॉनी गेब्रियल से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा उनसे जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों