herzindagi
image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक कब होगी रिलीज? सोशल मीडिया पर लोगों ने की डिमांड; बोले इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बायोपिक बनने वाली थी। यह फिल्म अनाउंस हुई थी, इसका पोस्टर रिलीज हुआ लेकिन फिर यह ठंडे बस्ते में चली गई। अब विमेंस टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद लोग इस फिल्म के रिलीज होने की मांग कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि इस मूवी को रिलीज करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 16:53 IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है। विमेंस क्रिकेट और महिला क्रिकेटरों को देखने का देश का नजरिया अब काफी हद तक बदल चुका है और इस खिताब के बाद क्रिकेट में पहचान बनाने का सपना रखने वाले लड़कियों के हौंसलों को भी पंख मिले हैं। क्रिकेट में कई दिग्गज महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम ऊंचा किया है। झूलन गोस्वामी इन्हीं में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी जिंदगी के 20 साल देने वाली झूलन की बायोपिक सालों पहले अनाउंस हुई थी। 'चकदा एक्सप्रेस' के नाम से बनने वाली इस बायोपिक में अनुष्का शर्मा, झूलन का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन यह बायोपिक ठंडे बस्ते में चली गई। अब टीम इंडिया की जीत के साथ यूजर्स इस फिल्म को रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। आखिर क्यों यह फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है और इसे लेकर क्या अपडेट है, चलिए आपको बताते हैं।

झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' अब तक क्यों नहीं हुई है रिलीज?

pay attention to these three things if you dont want fatty liver to turn into serious condition

'चकदा एक्सप्रेस' के बारे में सबसे पहले साल 2018 में बात शुरू हुई थी। फिर कुछ देरी के बाद इसकी शूटिंग साल 2020 में होनी थी, लेकिन उस समय कोविड और अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म की शूटिंग को टाल दिया गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी थी। साल 2022 में फिल्म अनाउंस भी हुई थी। फिल्म का पोस्टर और अनाउंसमेंट वीडियो भी रिलीज किया गया था, जिसमें अनुष्का, झूलन के किरदार में नदर आ रही थीं। कुछ महीने बाद अपडेट आई थी कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2022 में पूरी हो गई है। अनुष्का ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी, लेकिन उसके बाद से इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। 'चकदा एक्सप्रेस' के राइटर अभिषेक बैनर्जी ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया था कि जो वीडियो शेयर किया गया था, वह असल में लुक टेस्ट की फुटेज से बना था और उसे उस वक्त कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल था। इसके बाद से चीजें बिगड़ने लगी थीं।

क्रिकेटर झूलन गोस्वामी देख चुकी हैं 'चकदा एक्सप्रेस'

फिल्म के एडिटर ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म बन चुकी है और झूलन गोस्वामी को दिखाई जा चुकी है। वह फिल्म देखकर काफी भावुक हो गई थीं और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। फिल्म में जिस तरह से उनके सफर को दिखाया गया है, उस पर उन्हें गर्व है।

यह भी पढ़ें- नीता अंबानी से लेकर दीपिका पादुकोण तक, हैलोवीन पार्टी में स्टार्स का जलवा! देखिए किस अंदाज में नजर आए सभी

यूजर्स कर रहे हैं फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की रिलीज की मांग

anushka movie chakda express
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फिल्म को रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म को रिलीज करने के लिए इससे अच्छा वक्त नहीं हो सकता है। वहीं एक यूजर का कहना है कि अब इस फिल्म की रिलीज में और देर नहीं होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- माथे पर सिंदूर, आंखों में आग और चेहरे पर तेज ऐसा कि...आखिर कौन है महाकाली की एक्ट्रेस भूमि शेट्टी?

 

क्या आपको भी चकदा एक्सप्रेस का इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं।आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।