ऑनलाइन पैसों के लेन देन में लगातार फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ट्रांजैक्शन से लेकर इंवेस्टमेंट को कैसे सिक्योर किया जा सकता है? वहीं बैंकिंग के अलावा नॉन बैंकिंग, "Non-banking" शब्द सुन कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका अर्थ "गैर-बैंकिंग" या "बैंकिंग से अलग" हो सकता है।
यह एक तरह की फाइनेंशियल एक्टिविटी होती हैं जो बैंकों संचालित नहीं की जाती हैं, लेकिन ये लोगों को फाइनेंशियल सर्विसेज देती हैं। नॉन बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन, जैसे कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां, पेमेंट गेटवे, करेंसी एक्सचेंज करने वाली इंस्टिट्यूट, इन्वेस्टमेंट करने वाली कंपनियां, बीमा कंपनियां, रिटेल फाइनेंस इंस्टीट्यूट, और फाइनेंशियल ऑर्गनाइजेशन नॉन बैंकिंग सेक्टर में आती हैं। इन इंस्टीट्यूट का मकसद अलग तरह की फाइनेंशियल सर्विसेज देना होता है, जैसे कि लोन देना, इंवेस्टमेंट, बीमा और डिजिटल पेमेंट सर्विस।
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एक ऐसी फाइनेंस ऑर्गनाइजेशन है जो बैंक नहीं होती है, लेकिन बैंकिंग की सुविधाएं देती है। यह एक कंपनी है जो बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस देती है, लेकिन उसके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है। एनबीएफसी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऑपरेट करती है।
इसे भी पढ़ें: बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए कभी ना करें ये गलतियां
यह विडियो भी देखें
नॉन-बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी के नियमों का पालन करना बेहतर विकल्प हो सकता है। आपको पैसों लेन-देन को सिक्योर रखने के लिए अपने अकाउंट में लॉक सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्योर करना है जरूरी, जानें ये खास टिप्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।