herzindagi
we reduce non banking fraud

नॉन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ये उपाय बेहतर हो सकते हैं। नॉन बैंकिंग संस्थानों का मकसद बैंक से अलग तरह की फाइनेंशियल सर्विसेज देना है, जैसे कि लोन देना, इंवेस्टमेंट, बीमा और डिजिटल पेमेंट सर्विस। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 02:00 IST

ऑनलाइन पैसों के लेन देन में लगातार फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ट्रांजैक्शन से लेकर इंवेस्टमेंट को कैसे सिक्योर किया जा सकता है? वहीं बैंकिंग के अलावा नॉन बैंकिंग, "Non-banking" शब्द सुन कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका अर्थ "गैर-बैंकिंग" या "बैंकिंग से अलग" हो सकता है।

यह एक तरह की फाइनेंशियल एक्टिविटी होती हैं जो बैंकों संचालित नहीं की जाती हैं, लेकिन ये लोगों को फाइनेंशियल सर्विसेज देती हैं। नॉन बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन, जैसे कि नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां, पेमेंट गेटवे, करेंसी एक्सचेंज करने वाली इंस्टिट्यूट, इन्वेस्टमेंट करने वाली कंपनियां, बीमा कंपनियां, रिटेल फाइनेंस इंस्टीट्यूट, और फाइनेंशियल ऑर्गनाइजेशन नॉन बैंकिंग सेक्टर में आती हैं। इन इंस्टीट्यूट का मकसद अलग तरह की फाइनेंशियल सर्विसेज देना होता है, जैसे कि लोन देना, इंवेस्टमेंट, बीमा और डिजिटल पेमेंट सर्विस।

follow these tips to reduce the risk of non banking fraud

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एक ऐसी फाइनेंस ऑर्गनाइजेशन है जो बैंक नहीं होती है, लेकिन बैंकिंग की सुविधाएं देती है। यह एक कंपनी है जो बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस देती है, लेकिन उसके पास बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता है। एनबीएफसी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऑपरेट करती है।

इसे भी पढ़ें: बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए कभी ना करें ये गलतियां

यहां भारत में एनबीएफसी के कुछ उदाहरण:

  • हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां
  • माइक्रोफाइनेंस कंपनियां
  • इंवेस्टमेंट कंपनियां
  • क्रेडिट कार्ड कंपनियां
  • एसेट फाइनेंस कंपनियां
  • लोन देने वाली कंपनियां

these tips to reduce the risk of non banking fraud

नॉन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए टिप्स:

  1. किसी भी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से लेनदेन करने से पहले, उस कंपनी के बारे में पुरी जानकारी ले लें। यह तय करें कि कंपनी की अच्छी प्रतिष्ठा हो और यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से रेगूलेट किया जाता हो।
  2. अगर कोई नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आपको बाजार की तुलना में बहुत ही आकर्षक प्रस्ताव देता है, तो यह धोखाधड़ी हो भी सकता है। किसी भी तरह की स्कीम को लेने से पहले, एजेंट के साथ साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी की पूरी सावधानी से जांच करें।
  3. किसी भी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी को अपनी निजी या फाइनेंसियल स्टेटमेंट को शेयर करने से पहले सावधान रहें। केवल उन्हीं लोगों के साथ अपनी जानकारी शेयर करें जो ऑथेंटिक कंपनी या एजेंट हैं।
  4. अपने बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड अकाउंट की नियमित रूप से जांच करें। अगर आप अकाउंट से जुड़ी किसी भी तरह का संदेह होता है, तो तुरंत अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर के हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।
  5. RBI की वेबसाइट पर एक नॉन बैंकिंग फ्रॉड अलर्ट सेक्शन है। आप इस सेक्शन में हाल के फ्रॉड के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए मदद ले सकते हैं और नॉन बैंकिंग फ्रॉड से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। अपने कंप्यूटर और डिवाइस पर एंटीवायरस और साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने ऑनलाइन एक्टिविटी को सुरक्षित रखें।

यह विडियो भी देखें

नॉन-बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी के नियमों का पालन करना बेहतर विकल्प हो सकता है। आपको पैसों लेन-देन को सिक्योर रखने के लिए अपने अकाउंट में लॉक सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्योर करना है जरूरी, जानें ये खास टिप्स

नॉन बैंकिंग फ्रॉड के प्रकार:

  • फर्जी लोन स्कैम
  • फर्जी इन्वेस्टमेंट स्कैम
  • फर्जी बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड अकाउंट

tips to reduce the risk of non banking fraud

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।