
आपने कई अनोखे जानवरों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खतरनाक चींटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके काटने के कारण कई लोगों की मौत हो चुका है। इस चींटी का वैज्ञानिक नाम मायरमेसिया पाइरिफोर्मिस है और आम बोलचाल भाषा में इसे 'बुलडॉग चींटी' कहते हैं। इसे ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के कोस्टल क्षेत्र में पाया जाता है।

साल 1936 से अब तक इस चींटी के काटने से कई लोगों की मौत भी हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाई जाने वाला यह चींटी 20 मिलीमीटर लंबी होती है और हमला करने के लिए अपने डंक और जबड़ों का उपयोग करती है। इसका डंक 15 मिनट के अंदर किसी की भी जान ले सकता है।(जानवरों से जुड़ी ये वायरल वीडियो)
इस चींटी से आखिरी मौत 1988 में हुई थी। अपने क्रूर हमले के कारण इस चींटी को 'बुलडॉग चींटी' कहा जाता है। यह बेहद ही आक्रामक है और तेज रफ्तार से हमला करती है।
इसे भी पढ़ें- दुनिया के सबसे छोटे बंदर के बारे में जानिए कुछ रोचक बातें
चींटी के आकार की बात करें तो इसके शरीर की लेंथ 20 एमएम है और वेट 0.015 ग्राम है। इसका सिर्फ 21 दिनों का जीवनकाल होता है। सन् 1793 में इस खतरनाक चींटियों को खोजा गया था। बुलडॉग चींटी का जहर कीड़ों की दुनिया में सबसे अधिक जहरीला है।
यह अक्सर अपने पीड़ितों पर पीछे से हमला करते हैं। इस जीनस की प्रजातियों की विशेषता उनके लंबी और बड़ी आंखों से की जाती है। बुलडॉग चींटी रंग और आकार में भिन्न भी होती हैं।
इसे भी पढ़ें-घर में पालतू तोता रखने से आपको मिलेंगे ये रोचक फायदे
इनके घोंसले ज्यादातर मिट्टी में पाए जाते हैं, लेकिन वे सड़ी हुई लकड़ी और चट्टानों के नीचे भी पाए जा सकती हैं। इनकी ही एक प्रजाति जमीन में बिल्कुल भी घोंसला नहीं बनाती है और कुछ बुलडॉग चींटियाों की कॉलोनियां केवल पेड़ों में ही पाई जाती हैं।(ये फन लविंग डॉग्स परिवार के लिए रहते हैं बेहद वफादार)
बुलडॉग चींटी मायरमेसिया चींटियों की एक में से प्रजाति है। इसके अंतर्गत बैल चींटियां , बुलडॉग चींटियां या जैक जम्पर चींटियां और कई अन्य चींटियां भी शामिल हैं।
आपको इस चींटी के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- animalspot
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।