Deepika Padukone ने बनवाया नया टैटू, जानें क्यों है खास

Deepika Padukone Tattoo: दीपिका पादुकोण का नया टैटू इन दिनों खूब चर्चा में है। आइए देखते हैं उनका नया टैटू और जानते हैं कि उसमें क्या खास है।

 
deepika padukone new tattoo meaning

Deepika Padukone Tattoo: दीपिका पादुकोण ने ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। यही कारण है कि उनसे जुड़ी हर एक चीज सोशल मीडिया पर छा जाती है। जैसे इन दिनों दीपिका पादुकोण का टैटू खूब चर्चा में है। अगर आपको लग रहा है कि हम दीपिका के पुराने टैटू की बात कर रहे हैं तो बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक नया टैटू बनवाया है। आइए देखते हैं उनका टैटू और जानते हैं कि उसमें क्या खास है।

Deepika Padukone का नया Tattoo

deepika padukone tattoo

दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके कान के पास एक छोटा सा टैटू नजर आ रहा है। फिर क्या था फैंस ने जैसे ही उनका टैटू देखा उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई।

क्यों खास है दीपिका पादुकोण का टैटू (Deepika Padukone Tattoo 82e)

अपने काम से दीपिका कितना प्यार करती हैं वो दीपिका ने एक बार फिर प्रूफ कर दिया है। उन्होंने अपनी गर्दन पर 82 डिग्री ईस्ट '82°E' लिखवाया है। बता दें कि 82 डिग्री ईस्ट '82°E' उनका ब्यूटी ब्रांड है। 82°E ब्यूटी ब्रांड की दीपिका पादुकोण को-फाउंडर हैं। उनका ब्रांड अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाता है।

पहले भी दीपिका बनवा चुकी हैं टैटू

deepika padukone old tattoo

यह कोई पहली बार नहीं है जब दीपिका पादुकोण अपने टैटू की वजह से सुर्खियों में आई हों। इससे पहले उन्होंने अपनी गर्दन के ऊपर रणबीर कपूर के लिए टैटू बनवाया था। उस समय दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे हालांकि, कुछ पर्सनल रीजन की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने रणबीर के टैटू को मिटा दिया था।

इसे भी पढ़ेंःदीपिका पादुकोण के बारे में ये Facts शायद नहीं जानते होंगे आप

तो ये थी वजह जो दीपिका के टैटू को खास बनाती है। आपको दीपिका पादुकोण का टैटू कैसा लगा यह हमें जरूर बताएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: DeepikaPadukone/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP