herzindagi
christmas decor main

इस बार क्रिसमस पर दोस्तों को इन खास डिनर सेट में सर्व करें फूड

क्रिसमस पर आपने अपने डाइनिंग टेबल को सजाने के बारे में तो आपने सोच लिया होगा, लेकिन अब आप अपने डिनर सेट को भी एक ट्विस्ट दें।
Editorial
Updated:- 2020-12-22, 17:08 IST

क्रिसमस आते ही हर घर में साज-सजावट का दौर शुरू हो जाता है। हर घर में महिलाएं क्रिसमस पर अपने घर को खास तरह से सजाती हैं। आपने भी क्रिसमस ट्री से लेकर डाइनिंग टेबल को एक खासतौर से सजाने के बारे में प्लॉन कर लिया होगा। लेकिन आपके डिनर सेट का क्या। डाइनिंग टेबल को आपने भले ही क्रिसमस फील दिया हो, लेकिन अगर आप अपने गेस्ट को उसी पुराने डिनर सेट में फूड सर्व करेंगी तो इससे कुछ अधूरा-अधूरा सा महसूस होगा। इस साल अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को एक यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप खास तरह के डिनर सेट को चुनें। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे डिनर सेट के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी क्रिसमस पार्टी को एक यूनिक टच देंगे। तो चलिए जानते हैं क्रिसमस के लिए कुछ खास डिनर सेट के बारे में-

ग्रीन लीफ डिजाइन डिनर सेट

 christmas decor inside

यह डिनर सेट यकीनन काफी खूबसूरत है और अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को खासतौर पर क्रिसमस के लिए सजा रही हैं तो ऐसे में इस ग्रीन लीफ डिजाइन डिनर सेट को चुन सकती हैं। इसमें चेरी प्रिंट इस डिनर सेट को और भी ज्यादा कलरफुल बना रहा है।

ग्रीन एंड रेड डिनर सेट

 christmas decor inside

अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को अधिक कलरफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इस डिनर सेट को देखें। आमतौर पर क्रिसमस डेकोरेशन में व्हाइट के अलावा रेड व ग्रीन कलर को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। इस डिनर सेट में इन तीनों ही कलर्स को काफी खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। इस डिनर सेट में पोल्का डॉट से लेकर स्ट्राइप्स पैटर्न बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: आपके गार्डन के लिए बेहद काम का है बेकिंग सोडा, इन पांच तरीकों से करें इस्तेमाल

रेड डिनर सेट

 christmas decor inside

इस व्हाइट एंड रेड वेटरबर्स डिनरवेयर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। यह डिनरवेयर क्रिसमस पर आने वाले सभी गेस्ट्स को काफी इंप्रेस करेगा।

मल्टीकलर डिनर सेट

 christmas decor inisde

यह डिनर सेट बड़ों से लेकर बच्चों तक को हर किसी को काफी पसंद आएगा। इस व्हाइट डिनर सेट पर ट्री ब्रांच के उपर उल्लू के प्रिंट को शामिल किया गया है, जो इस डिनर सेट को और भी ज्यादा चिक लुक दे रहा है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: जीवन में चाहिए एक अच्छा और सच्चा पार्टनर तो जरूर चेक करें उसमें यह क्वालिटीज

क्रीम कलर डिनर सेट

 christmas decor inside

क्रीम कलर का यह डिनर सेट आपके डाइनिंग एरिया को बेहद क्लासी और यूनिक टच देगा। इस लुक में क्रीम कलर के डिनर सेट के बीच में मल्टीकलर क्रिसमस ट्री को प्रिंट किया गया है, जो काफी ब्यूटीफुल लग रहा है।

रेड क्रिसमस ट्री डिनर सेट

 christmas decor inside

अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को बहुत अधिक डेकोरेट नहीं कर पाई हैं और चाहती हैं कि आपका डिनर सेट ही क्रिसमस फील दे तो ऐसे में आप इस डिनर सेट का सहारा ले सकती हैं। रेड कलर के इस डिनर वेयर में ग्रीन क्रिसमस ट्री प्रिंट बेहद स्टाइलिश लग रहा है।

 

फ्लोरल डिनर सेट

 christmas decor inside

व्हाइट एंड रेड कलर का यह फ्लोरल डिनर सेट बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक दे रहा है। क्रिसमस पार्टी में तो आप इसे शामिल कर ही सकती हैं, लेकिन इसके अलावा भी आप हाउस पार्टी में इस डिनर सेट से अपने डाइनिंग एरिया की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।